Site icon 24 News Update

क्रिकेट प्रतियोगिताः बड़ावली ए, परसाद, टोकर की टीमें जीती

Advertisements

रिपोर्ट – दीपक पटेल

24 न्यूज़ अपडेट सलूंबर । रैदास क्लब के तत्वावधान में सात दिवसीय 18वीं रैदास क्लब क्रिकेट मेघवाल समाज छप्पन क्षेत्रीय प्रतियोगिता बामणिया की ओर से हुई। बरोड़ा के पाटिया मैदान में उद्धघाटन समारोह के मुख्य अतिथि सलूंबर विधायक शांतादेवी मीणा, विशिष्ट अतिथि भगवतीलाल मीणा, सरपंच बामणिया रामेश्वर जोशी, नाथूसिंह पटवारी, संस्थापक सुरेश कुमार डायली, अध्यक्ष प्रकाश कुमार, उपाध्यक्ष किशोर कुमार, सचिव, बसंत कुमार, कोषाध्यक्ष नरेश कुमार, लीलाराम बड़ावली रहे।प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 28 टीमों के खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। उद्घाटन मैच बडावली ए और बामनिया सी के बीच हुआ। दूसरा मैच परसाद और पाड़ला सकानी और तीसरा मैच टोकर और चावंड के बीच हुआ। जिसमें बड़ावली ए, परसाद और टोकर की टीम विजेता रही।

Exit mobile version