24 न्यूज अपडेट उदयपुर। इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके सैम पित्रोदा के बयानों का राजनीतिक लाभ लेने और राजनीतिक माहौल को बयानों की गर्मी से और अधिक तपाने के लिए आज उदयपुर में बुलाई गई शहर और देहात भाजपा जिलाध्यक्षों की कंबाइंड प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थगित कर दी गई हैं यह प्रेसवार्ता दोपहर 2 बजे होनी थी। मीडिया प्रभारी चंचल अग्रवाल ने पहले सुबह पत्रकारों को संदेश दिया कि 2 बजे सैम पित्रोदा पर प्रेसवार्ता होगी व उसके पौन घंटे बाद प्रेसवार्ता के स्थगन की सूचना आ गई। बताया गया कि यह प्रेसवार्ता प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर हो रही थी। याने गुडमॉर्निंग के साथ प्रदेश स्तर पर तय हुआ एक मुद्दा लगभग एक घंटे से भी कम समय में भाजपा की राजनीति के रणनीतिक क्षेत्र से बाहर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि सैम के मुद्दे वाले तिल में पीएम मोदी के बयान के बाद इतना तेल नहीं बचा है कि उसका लाभ उठाते हुए कांग्रेस पर सटीक और मारक प्रहार किए जाएं। सुबह केंद्रीय नेतृत्व के आदेश पर प्रदेश नेतृत्व और प्रदेश के आदेश पर स्थानीय इकाई ने इसे आज का हॉट केक माना था मगर थोड़ी ही देर में समीक्षा के बाद तय हुआ कि आज इस मुद्दे पर नहीं खेलना है। ये ज्यादा हैवी डोज है जिसको समझने के लिए पहले लोकल लेवल पर होमवर्क करना पड़ेगा और बाद में पत्रकारों को समझना पड़ेगा। जनता तक जाते-जाते यह मुद्दा ज्यादा मारक और असरकारी नहीं होगा। ऐसे में आइडिया ड्राप कर दिया गया। जैसा कि चर्चा है कि साइबर मनोवैज्ञानिक युद्ध के इस दौर में सभी राजनीतिक दल जनता को मुद्दों की दैनिक डोज देती है और उसका इंपेक्ट परखने के बाद मास स्कैल पर उसका अनुप्रयोग अपने कैम्पेन में करती है। राजस्थान में चुनाव हो चुके हैं और अब यहां राजनीतिक सेनाओं में युद्धविराम की स्थिति है। निकाय चुनावों से दो चार महीने पहले फिर से तवा गरम होगा और तेल की कड़ाही चढ़ेगी। अब आपको बताते हैं कि सैम पित्रोदा ने क्या कहा- सैम ने विरासत टैक्स के बंटवारे का हवाला देकर कांग्रेस को फँसा दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरूआत करते हुए बांसवाड़ा में मंगलसूत्र वाले मुद्दे को उठाया था व कहा था कि कांग्रेस आपकी वैल्थ का बंटवारा कर देगी। इसके बाद पित्रोदा के बयान देते ही विरासत टैक्स को मुद्दा बना दिया गया। अब सैम ने कहा कि भारत में पूर्व वाले चीनी लगते हैं और साउथ वाले अफ्रीकन जैसे दिखते हैं। इन बयानों को लपकते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा दिया कि कांग्रेस रंग के आधार पर लोगों का अपमान करने पर तुली है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.