कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा। प्रबुद्ध नागरिक सेवा संस्थान निंबाहेड़ा के तत्वाधान संस्था सचिव केडी माथुर द्वारा अपने पिता स्वर्गीय श्री मदन लाल जी माथुर की पुण्यतिथि के अवसर पर कोटडी कला विद्यालय में जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर उपलब्ध कराए गए। इस अवसर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पारसमल जैन सरपंच एवं उपस्थित सदस्यों का पूरणमल कुमावत व स्टाफ सदस्यों द्वारा अतिथियों का ओपरणा द्वारा स्वागत किया गया, संस्था अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र चेलावत द्वारा संस्था के प्रकल्पों के बारे में जानकारी दी गई इसके साथ ही सभी की उपस्थिति में 40 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित व 36 जोड़ी मोजे वितरित किए गए। इस अवसर पर संस्थान की ओर से रमेश चन्द्र तोतला, शिवलाल भराड़िया, मिट्ठू लाल पगारिया, सुरेश चंद्र कुदाल, जेपी शर्मा, विनोद गंगवार, रमेश चन्द्र प्रजापत, यू एस शर्मा, पवन जी घीया व स्थानीय विद्यालय के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन भूरालाल तेली द्वारा किया गया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.