कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा। बिनोता कस्बे के बाल ज्योति उच्च प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया विद्यालय के संस्था प्रधान बद्रीलाल शर्मा ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में जन्माष्टमी महोत्सव पर कृष्ण राधा बनो प्रतियोगिता आयोजन किया गया जिसमें 15 विद्यार्थीयों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक राकेश भारद्वाज ने परिणाम घोषित करते हुवे प्रथम पूर्वा पालीवाल व सांची दर्जी, द्वितीय मोहित कुमावत , कोमल डांगी तृतीय आलीया मंसूरी, हंसा वैष्णव , हेमलता वैरागी को घोषित किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया , कार्यक्रम में परिक्षक अध्यापिकाएं निर्मला भारद्वाज, अनिता कुमावत , गीतांजलि सोनी ने परिणाम दिया प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेताओं को विद्यालय परिवार की ओर से पारिषिक दिया गया संचालन राकेश भारद्वाज ने किया।आभार प्रधानाध्यापक बद्रीलाल भारद्वाज ने जताया।

