Site icon 24 News Update

कूरियर कम्पनी में मोबाइल चोरी करने वाला डिलीवरी बॉय ही निकला आरोपी, गिरफ्तार

Advertisements

24 न्यूज अपडेट सलूंबर, सलूंबर थाना क्षेत्र में कूरियर कम्पनी से मोबाइल पार्सल चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। यह और कोई नहीं बल्कि डिलीवरी बॉय ही था। प्रार्थी कपिल सुथार निवासी प्रेमनगर ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लिखित रिपोर्ट पेश की थी कि वह पिछले 2 वर्ष से इकार्ट लॉजिस्टिक कूरियर कम्पनी में हब इन्चार्ज के पद पर कार्य कर रहा हैं। उसके पास सात लोग काम करते हैं। कपिल ने बताया कि 6 अप्रैल को सुबह हमारे रोजाना की तरह पार्सल आए, जिन्हें हमारे कर्मचारी द्वारा अकॉप्स हाइसिक्योर एप्लिकेशन पर आईडी पासवर्ड लगाकर पार्सल अपलोड किए। उसके बाद शाम को जब सॉफ्टवेयर पर अपलोड पार्सल व ऑफिस में पड़े पार्सल को आपस में मिलान किया गया तो एक पार्सल नहीं मिला, मगर सॉफ्टवेयर पर दिखा रहा था। ढूंढा पर नहीं मिला। शाम को पार्सल हमारे ऑफिस में वापस मिल गया, जिसको खोलकर देखा तो अन्दर आईफोन की जगह किसी अन्य कम्पनी का फोन मिला। जिसे हमने वापस कम्पनी को भेज दिया था। उसके बाद कम्पनी द्वारा हमारे पार्सल को गलत बताकर हमारे पर पेनल्टी लगाई। कुछ दिन बाद 1 मई, 2 मई व 7 मई को तीन अलग-अलग मोबाइल के पार्सल चोरी हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज किया। इसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देशन में पुलिस निरीक्षक अपराध सहायक जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय वीना लोठ ने साइबर सेल के ईश्वर , हितपाल सिंह, हेमेन्द्र सिंह, मोहन कुंवर के सहयोग से अनुसंधान शुरू किया। टीम ने तकनीकी व भौतिक साक्ष्यों के आधार पर कूरियर कम्पनी में काम करने वाले राजकुमार निवासी सलूंबर को डिटेन कर पूछताछ की तो राजकुमार ने वारदात करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल बरामद किया तथा अन्य मोबाइल साथियों को बेचना स्वीकार किया।

Exit mobile version