उदयपुर जिले के कुराबड़ थाना क्षेत्र के बोरी लग क्षेत्र में ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस व माइनिंग विभाग की टीम नदी क्षेत्र में पहुंची और अवैध रूप से बजरी का भण्डारण कर रखा था जिसे जब्त किया गया। माइनिंग विभाग की ओर से 100 टन अवैध बजरी का स्टॉक जब्त करते हुए प्रकरण दर्ज किया गया है।
इधर कुराबड़ थाना अधिकारी व उनकी टीम ने अवैध बजरी खनन पर कार्यवाई करते हुए दो डम्पर भी पकड़े है।
गत दिनों बजरी माफियाओं द्वारा युवकों के साथ मारपीट की घटना से आहत ग्रामीण नदियों से अवैध बजरी खनन पर कई रात को एकत्रित हुए। क्षेत्र में अवैध बजरी खनन और भण्डारण की सूचना कुराबड़ थाना पुलिस और माइनिंग विभाग को दी। इस पर रात को पुलिस मौके पर पहुंची और रविवार सुबह माइनिंग फोरमेन विश्राम मीणा के नेतृत्व में टीम क्षेत्र में पहुंच कर विभिन्न जगहों पर स्टॉक की गई बजरी को चिन्हित कर करीब 100टन बजरी को जब्त कर मामला दर्ज किया गया। इधर माइनिंग विभाग की टीम के क्षेत्र में पहुंचने पर हडकंप मच गया और ट्रैक्टर लेकर छिपते नजर आए।
रातभर अवैध खनन ,सुबह चोरी छिपे आ जाती है उदयपुर:-कुराबड़ क्षेत्र के बम्बोरा,बोरी,आवरा ,गुडली ,वली,वल्ल्भ, कोट लालपुरा इलाके में कई जगहों पर धड़ल्ले से अवैध बजरी खनन हो रहा है और सुबह सूरज निकलने से पहले ही उदयपुर शहर तक बजरी डम्पर व ट्रेक्टर के द्वारा आ जाती है। जब बजरी माफियाओं में आपसी फूट व अंतर्कलह से मामला जब फूटा तो इसकी शिकायत माइनिंग विभाग को की जिससे विभाग ने एक्शन लेते हुए अवैध बजरी पर कार्यवाई हुई।
कुराबड़ क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बजरी खनन, ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस और माइनिंग की टीम पहुंची बोरी लग नदी में

Advertisements
