24 न्यूज अपडेट, सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। श्री कृष्ण जन्म दुसरे दिन रविवार देर शाम को नगर में कानजी महाराज की पालकी शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा नगर के कंसारा चौक बन्शी महाराज के निवास से विशाल कानजी महाराज का पालकी में बिराजित कर नन्द के घर आनंद भयौ जय कन्हैयालाल सहित कई जय घोष व बैण्ड बाजो के साथ निकाली गई।
श्री कृष्ण के अष्टमी जन्म के बाद जैल से वसुदेव द्वारा गंगा पार ले जाने के दृष्य को दर्शाते हुए रविवार को नगर के कंसारा चौक स्थित बन्शीमहाराज के निवास से पालकी मे कानजी महाराज को बिराजित कर बैण्ड बाजो गरबा रास के साथ विशाल शोभायात्रा प्रारम्भ हुइ जो पाश्र्वनाथ चौक,गण्डेरी गणपती चौक, माण्डवी चौक से होते हुए चारभुजा मंदिर पहुची जहा भजन किर्तन व गरबा रास एवं महाआरती का आयोजन कर कानजी महाराज को मंदिर के झुले में स्थापित किया गया जहा से एक्कादशी के दिन पुनः शोभायात्रा के रूप में बन्शीमहाराज के निवास पर ले जाकर स्थापित की जायेगी। इस अवसर पर राजेश शर्मा,रामद्वारा बडा में चातुर्मास कर रहे संत तिलकराम जी महाराज,दिनेश शर्मा,कमल दोसी,समाज सेवी प्रभुलाल वाडेल, पियुष उर्फ बंटी शाह,मंगलेश वाडेल,अनिल वाडेल,सुधीर वाडेल,भगवानलाल सेवक,विनोद सेवक,बाबुलाल सेवक,वैभव वाडेल, मनोज शाह, रामकृष्ण वाडेल,चन्दकान्त सोनी,दामोदर दलाल,दिलीप कोठारी,सुदेश भाटीया,रामचन्द्र सेवक सहित भारी संख्या में श्रंद्वालु उपस्थित थे।

