Advertisements
24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। राजस्थान सरकार में उपमुख्य मंत्री दिया कुमारी अपने एक दिवसीय प्रवास पर सलूंबर पहुंचेगी। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी शनिवार 10 अगस्त को दिल्ली से विमान द्वारा डबोक एयरपोर्ट उदयपुर पहुंचेगी। वहां से सड़क मार्ग द्वारा दोपहर 12.30 बजे सलूंबर पहुंचेगी, जहां दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा के निवास स्थान पर उनके शौक संतप्त परिजनों से मिल संवेदना व्यक्त कर स्व. विधायक मीणा को पुष्पांजलि अर्पित करेगी। तत्पश्चात वापस जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। आपको बता दें कि कल विधायक अमृतलाल मीणा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उनके अंतिम संस्कार में सीएम भजनलाल सलूंबर आए थे।

