24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। उदयपुर सम्राट नगर बोहरा गणेश जी स्थित श्री काली कल्याण गातोडज़ी धाम पर रविवार को 151 कम्बल का मनोरथ किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय कल्लाजी सम्प्रदाय एवं सर्व सम्प्रदाय संत संस्थान के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और धाम के महंत नारायण दास वैष्णव ने बताया कि जो$गमाया जी एवं लोक देवता श्री कल्लाजी राठौड़ और गातोडज़ी महाराज का कम्बलों से विशेष शृंगार किया गया।महंत ने बताया की सभी 151 कम्बलों को जरूरतमंदो लोगों तक पहुँचाया जाएगा। इसके साथ दोपहर 2:15 बजे महाआरती की गई जिसमें स्वामी चतुर्भुज हनुमान धाम से सर्व सम्प्रदाय संत संस्थान के अध्यक्ष महंत इन्द्रदेव दास, नरेन्द्र दास वैष्णव,नकुल सिंह जड़ोन,प्रवीण दोषी,सतीश परिहार,हिमांशु, कल्पित, सुरेन्द्र आदि उपस्थित रहे। इसी के साथ धाम पर दर्शनाथियों का ताता लगा रहा एवं ठाकुर जी के मनमोहित छवि के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया
कल्लाजी धाम में 151 कम्बल का मनोरथ किया गया

Advertisements
