Site icon 24 News Update

कलेक्टरों को दिए टाइम बदलने के पावर्स, कई जिलों में सुबह 7ः30 से 11ः00 तक का हुआ स्कूल, बाकी में आदेश आने ही वाले हैं, दिलावर बोले, बदलेंगे स्कूलों का टाइम, बच्चों को नहीं होने देंगे परेशान

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। राजस्थान में भीषण गर्मी रिकॉर्ड तोड स्तर पर हैं आज उदयपुर में पारा 45 डिग्री को छू रहा है। इस त्राहिमाम के बीच बच्चों के स्कूल का टाइम बदलने की मांग उठ रही है। शिक्षा विभाग ने स्कूली बच्चों को राहत देने का फैसला किया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान में संवेदनशील सरकार सत्ता में है। यही कारण है कि भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए हमने स्कूलों के समय में परिवर्तन करने का फैसला किया है। जिसको लेकर जिला स्तर पर कलेक्टर को अधिकार दिए गए हैं। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने ट्वीट कर स्कूलों के समय परिवर्तन का आदेश जारी किया। शिक्षा विभाग द्वारा भी इसकी प्रॉपर मॉनिटरिंग की जा रही है। ऐसे में बढ़ती गर्मी में आम छात्रों को परेशान नहीं होना पड़े। यही हमारी प्राथमिकता रहेगी, इसी आधार पर आम छात्रों के लिए शिक्षा विभाग फैसला लेगा। शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष मोदी ने सभी जिला कलेक्टर को आदेष जारी किए व सरकारी और प्राइवेट स्कूल में छुट्टी और समय परिवर्तन का अधिकार दिया है। जिसके बाद कोटा,जैसलमेर, भीलवाड़ा और झुंझुनू जिले में जहां स्कूलों का समय सुबह 7ः30 से 11ः00 तक कर दिया गया है। बाकी स्कूलों में अगले 24 घंटो में फैसला हो सकता है।

Exit mobile version