Site icon 24 News Update

कलाविद डॉ ओ.डी.उपाध्याय स्मृति छात्र कला प्रदर्शनी – 2024 में बी एन कन्याओं का परचम लहराया 

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. 3 सितम्बर : भूपाल नोबल्स कन्या महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ शिल्पा राठौड़ ने बताया कि कन्या महाविद्यालय के चित्रकला विभाग की छात्राओ ने कला के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। कलाविद डॉ ओ.डी.उपाध्याय स्मृति छात्र कला प्रदर्शनी – 2024, टखमण -28 कला केंद्र, उदयपुर द्वारा आयोजित कला प्रदर्शनी में बीएन पीजी गर्ल्स कॉलेज की चित्रकला विभाग की तृतीय वर्ष की छात्रा ख़शुबू खींची को डॉ.ओ.डी.उपाध्याय अवार्ड से नवाजा गया तथा बीए द्वितीय सेमेस्टर की साइमा खानम को डॉ आर.के.वशिष्ठ अवार्ड से नवाज़ा गया एवं दोनों विजेताओं को पाँच-पाँच हज़ार की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान कर सम्मानित किया गया। एम.ए.द्वितीय समेस्टर की छात्रा हेमलता शर्मा और निशिता पालीवाल की कृतियों का भी चयन कर उसे प्रदर्शित किया गया। डॉ कंचन राठौड़ एवं डॉ भावना झाला ने बताया कि 100 पेंटिंग्स में से इन का चयन हुआ है यह पुरस्कार उदयपुर की कमिश्नर ने प्रदान किया।

Exit mobile version