24 news update उदयपुर. कलाल समाज के बालकों को केंद्रीय ओबीसी प्रमाण पत्र बनाने मे आ रही समस्या को लेकर समाज का एक प्रतिनिधी मण्डल जयपुर मे, उदयपुर शहर के विधायक तारा चंद जैन व उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा के नेतृत्व मे सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत से मिला। दोनों विधायक ने कलाल जाति के सभी वर्गो के बालको को केंद्रीय ओबीसी प्रमाण पत्र का लाभ दिलाये जाने हेतु केंद्रीय ओबीसी सूची मे हुई भूल सुधार हेतु अपनी सिफारिश जल्द से जल्द केंद्रीय मंत्रालय भारत सरकार व राष्ट्रिय पिछड़ा आयोग दिल्ली को भेज कर समस्या का समाधान कराने की मांग की। नरेश पूर्बिया ने बताया कि केन्द्रीय ओबीसी सूची में कलाल के आगे कोष्ठक में टांक कर दिया, जिससे कलाल समाज के अन्य वर्गों के प्रमाण पत्र बनवाने में समस्या आ रही है ।इस पर मंत्री महोदय ने दोनों विधायक को आश्वस्त किया कि अतिशीघ्र सम्पूर्ण प्रकरण व त्रुटि की जाँच करवा कर उचित कार्यवाही का विश्वास दिलाया। उदयपुर के कलाल समाज के प्रतिनिधि मण्डल मे कन्हैयालाल कलाल पूर्व अध्यक्ष, रामलाल चौधरी, , कचरु लाल कलाल( प्रधानाचार्य) भेरुलाल कलाल (शिक्षक) नाथू लाल कलाल व अन्य समाज सेवी उपस्थित थे।
कलाल का केंद्रीय ओबीसी सूची में त्रुटि सुधार हेतु सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत को ज्ञापन

Advertisements
