24 न्यूज़ अपडेट राजसमन्द । जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने शुक्रवार को जिले के कई सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखी।
कलक्टर औचक निरीक्षण के दौरान सनवाड़, पूठोल, उमटी, जांजर में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। चारों विद्यालयों में शौचालयों की हालत खराब और असंतोषजनक पाई गई जिस पर उन्होंने तुरंत प्रभाव से साफ-सफाई बेहतर कर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
कलक्टर ने यहाँ डीएमएफटी फंड से स्वीकृति कक्षा-कक्षों के निर्माण कार्यों का भी निरिक्षण किया और गुणवत्ता पर संतोष जाहिर किया। एडीपीसी घनश्याम गौड़ ने बताया कि पूठोल, उमटी, जांजर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो-दो कक्षा-कक्षों तथा सनवाड़ में एक कक्षा-कक्ष और शौचालय के कार्य का जिला कलक्टर ने निरीक्षण किया और प्रगति देखी। कलक्टर ने समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
एडीपीसी घनश्याम गौड़ ने बताया कि सनवाड़ में 50 प्रतिशत, पूठोल में 80 प्रतिशत, उमटी में 40 प्रतिशत और जांजर में 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हुआ है जो निरंतर जारी है। कलक्टर ने निर्माण कार्य के मलबे को जेसीबी से तुरंत प्रभाव से हटाने के भी निर्देश दिए। कलक्टर ने कहा कि सभी कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो और अधिकारी नियमित रूप से कार्यों का निरीक्षण करें। साथ ही विद्यालय परिसर में स्वच्छता पर पुरजोर ध्यान देते हुए स्वच्छता बनाए रखें।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.