24 न्यूज़ अपडेट पाली:- पाली के समाजसेवी महानुभावों की एक बैठक लोकप्रिय समाजसेवी सोहनसिंह राव की अध्यक्षता में पाली के बारह ज्योतिर्लिंग शिव शक्ति चाणक्य मंदिर में आयोजित की गई जिसमें कर्मयोगी संगठन का निर्माण किया गया।
प्रबल सिंह मण्डली ने जानकारी देते हुए बताया की ये एक गैर राजनीतिक संगठन होगा जो प्राणी मात्र की सेवा करने व हमारी संस्कृति को बचाने तथा अधिकारों की रक्षा करने की दिशा में काम करेगा। इसी बैठक में सर्व सम्मति से लोकप्रिय समाजसेवी व कलाकार गजेन्द्र सिंह मण्डली को अध्यक्ष बनाया गया। इस बैठक में ये निर्णय लिया गया कि कर्मयोगी संगठन समाजसेवा के क्षेत्र में अच्छे काम करेगा व प्राणी मात्र की सेवा के क्षेत्र में काम करते हुए गांव, ढाणी, शहर व कस्बे में समाजसेवा करने वाले सभी समाजसेवियों को इस कर्मयोगी संगठन का हिस्सा बनाएगा तथा उनके लिए एक विशाल स्नेह मिलन समारोह करके उन्हें कर्मयोगी सेवा सम्मान से सम्मानित करेगा, ताकि उनका हौसला बढ़ाया जा सके। इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह मण्डली ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि गांव, ढाणी, शहर व कस्बे में ऐसे समाजसेवी रहते है जिन्हें कहीं भी और कभी भी कोई सम्मान या पुरुस्कार नहीं मिलता है ऐसे समाजसेवियों को हम सम्मान, पुरुस्कार व अवॉर्ड देंगे ताकि वो ऊर्जा से भर जाए और जोश के साथ समाजसेवा में प्राणी मात्र की सेवा कर सके। इस मौके पर सभी समाजसेवियों ने भोलेनाथ की जयकार के साथ बोलो रे बोलियां अमृत वाणी हर हर महादेव के नारे से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान कर दिया। इस मौके पर समाजसेवी विशाल सैनी, प्रकाश वैष्णव, मंगलसिंह राजपुरोहित गिरादडा, चक्रवर्ती सिंह राठौड़ इंदरवाड़ा, प्रेम कुमार अरटिया, मदनसिंह बालेच्छा, सरस्वती देवी वैष्णव, लक्की राठौड़, विलायत सिंह राठौड़ इंदरवाड़ा, सुरेश बारिया, प्रबलसिंह मण्डली, नरेश शर्मा, सुरेश राठौड़, दीपशिखा शर्मा, जगदीश प्रजापत, अशोक गुर्जर मण्डली, प्रेम सुंडियां, अचलाराम लोहार, रूपेश कुमार, जितेन्द्र चैहान, मदन सिंह राजपुरोहित, लक्ष्मीनारायण डाबी, किशनलाल सैन, अमित सुंडिया, सुरेश राठौड़, गणेशराम लोहार, अर्जुन सोलंकी, प्रभु सिंह रावत, रामसिंह रावल, सेजल राठौड़ व टीना राठौड़ आदि अन्य कई समाजसेवी उपस्थित थे। सभी समाजसेवियों ने नवनियुक्त अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह मण्डली का मुँह मीठा करवा कर बधाई दी। अब आगे की कार्यकारिणी बनाई जाएगी।
कर्मयोगी संगठन के अध्यक्ष बने गजेन्द्र सिंह मण्डली

Advertisements
