Site icon 24 News Update

कब्रिस्तान के पास से चौपहिया चुराने वाला शातिर पकड़ा, कई राज उगले, जेल से छूटते ही फिर शुरू कर दिया वाहन चोरी का कारोबार

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। अश्विनी बाजार कब्रिस्तान से चार पहिया वाहन चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से अशोक लिलेण्ड पिकअप सहीत एक अन्य महिन्द्रा बोलेरों पिकअप बरामद आरोपी अपना नाम पता बदल कर दो राज्यों में वाहन चोरी की वारदातें करता रहा है। बताया गया कि 22 अप्रेल को टेम्पो चालक प्रार्थी मोहम्मद हसन परवेज पिता नूर मोहम्मद निवासी सिलावटवाटी उपर की मस्जिद के पास ने रिपोर्ट दी कि उनकी लोडिंग गाडी अशोक लिलेण्ड कम्पनी की रात्री में अश्विनी बाजार, में बैंक के पास कब्रिस्तान गेट के वहां खड़ी करके घर गए। दिनांक 19 अप्रेल को सुबह 3.30 बजे आए तो मुझे गाडी वहां नही मिली तो थाना हाथीपोल में 4 बजे सूचना दी। कोई अज्ञात बदमाश मेरी गाडी चोरी करके ले गया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक उदयपुरयोगेश गोयल ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा एवं वृताधिकारी वृत पश्चिम कैलाश चन्द्र के मार्गदर्शन में मन अधिकारी आदर्श कुमार द्वारा थाना से टीम का गठन किया गया। सीसीटीवी कैमरों से तकनीकी संसाधनों व मुखबिर तंत्र द्वारा उक्त वारदात में चोरी गया अशोक लिलेण्ड पिकअप की तलाश कर पिकअप एवं एक आरोपी को डिटेन किया गया। पुछताछ की गई तो उक्त वारदात करना स्वीकार किया। चोरी गई अशोक लिलेण्ड पिकअप को आरोपी की निशादेही से बरामद किया गया। आरोपी ने बताया कि 16 अक्टूबर 2023 को उदयपुर जैल से रिहा हुआ और दो दिन बाद ही गुलाब बाग रोड पर पडी महिन्द्रा बोलेरो पिकअप चोरी कर गुजरात चला गया। वहां से इसको काम में ले रहा था उसी दौरान कागजात नही होने के कारण 28 नवंबर 2023 को पुलिस थाना मोडासा ग्रामीण द्वारा पकड लिया। गुजरात पुलिस को झुठ बोल कर गाडी के कागजात लाकर बताने का कह कर रवाना हो गया। तभी से वाहन मोडासा पुलिस थाने में ही पड़ा है। आरोपी की निशादेही से वाहन की जाँच की गई तो वाहन धारा 207 सीआरपीसी में जब्त होने से वाहन के ईन्जन नम्बर व चेचिस नम्बर से मिलान कर पता किया गया तो उक्त वाहन पुलिस थाना सुरजपोल के प्रकरण संख्या 582/2023 धारा 379 भादस में वांछित होना पाया गया। मामले में एफआर दी गई। इस संबंध में थाना सुरजपोल को सुचित किया गया। प्रकरण में गिरफ्तार शुदा आरोपी ने अपना नाम मुकेश कटारा पिता कालु लाल कटारा उम्र 28 साल निवासी मेवाडा थाना राम सागडा जिला डुगरपुर बताया। पुलिस थाना रामसागडा से सजायाबी रिकार्ड प्राप्त किया गया तो कोई आपराधिक रिकार्ड नही होना पाया गया। विशेष वाहक भेज सकुनत तस्दीक कराई गई तो मुकेश कटारा नाम से कोई व्यक्ति नही होना पाता चला। बाद में आरोपी ने अपना वास्तविक नाम पप्पु पिता राम लाल उर्फ रामा कटारा उम्र 28 वर्ष निवासी गलन्दर थाना राम सागडा जिला डुगरपुर होना बताया जिस पर पुनः पुलिस थाना रामसागडा से सजायाबी रिकार्ड प्राप्त किया गया तो आरोपी के पूर्व में पुलिस थाना राम सागडा के प्रकरण मिले वह जैल जा चुका हैं। आरोपी के मुकेश कटारा पिता कालु लाल कटारा नाम से पुलिस थाना हिम्मत नगर में आईसर चोरी के दो प्रकरण दर्ज हैं। कुल 9 प्रकरण चोरी के दर्ज पाये गये।
पुलिस टीम थाना हाथीपोल उदयपुर
1 श्री शम्भु सिहं सउनि

  1. श्री शिवराम सिंह हैड कानि नं 962
  2. श्रीमती भँवर कंवर हैड कानि नं 3302
  3. श्री धर्मपाल कानि नं 2670
  4. श्री मांगी लाल कानि नं 1133
    6 श्री कैलाश कानि नं 1112
    7 श्री रमाकांत पालीवाल कानि नं 1619

अश्विनी बाजार कब्रिस्तान से चार पहिया वाहन चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरोपी से अशोक लिलेण्ड पिकअप सहीत एक अन्य महिन्द्रा बोलेरों पिकअप बरामद आरोपी अपना नाम पता बदल कर दो राज्यों मे करता रहा वाहन चोरी की वारदातें

Exit mobile version