Site icon 24 News Update

ए.सी.बी. का धमाकाः मावली के ढूंढीया हलका पटवारी भरत मीणा को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

Advertisements

जयपुर, 09 सितम्बर, सोमवार। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. की स्पेषल यूनिट, उदयपुर इकाई द्वारा आज देर रात कार्यवाही करते हुये भरत कुमार मीणा पटवारी, पटवार हल्का ढूंढीया, तहसील मावली, जिला उदयपुर को परिवादी से 5 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक श्री डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी बी. की स्पेषल यूनिट, उदयपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि राजस्व रिकार्ड में नामान्तकरण शुद्धीकरण करने की एवज मे ं आरोपी भरत कुमार मीणा पटवारी, पटवार हल्का ढूंढीया, तहसील मावली, जिला उदयपुर द्वारा 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर परेशान किया
जा रहा है।
जिस पर एसीबी उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस श्री राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरवीजन में एसीबी की स्पेषल यूनिट, उदयपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजीव जोषी के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उनके द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी भरत कुमार मीणा पटवारी, पटवार हल्का ढूंढीया, तहसील मावली, जिला उदयपुर को परिवादी से 5 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी पटवारी द्वारा षिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 4 हजार रुपये रिष्वत के रूप में वसूल कर लिये थे। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन मे ं आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक श्री डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की हैल्पलाईन नं. 1064 एवं Wathsapp हैल्पलाईन नं. 94135-02834 पर 24×7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में
अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी।

Exit mobile version