Site icon 24 News Update

एसिड से भरा टैंकर पलटने से ड्राइवर की मौत

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. डूंगरपुर। डूंगरपुर में बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे 48 पर रतनपुर बॉर्डर के पास मोड पर आज एसिड से भरा एक टैंकर बेकाबू होकर पलट गया। इसके नीच दबने से ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई। टैंकर पलटने के बाद उसमें भरा हुआ खतरनाक एसिड सड़क पर फैल गया और उससे धुंआ उठने लगा। पुलिस ने दमकल वाहन को सूचना देकर बुलाया व सड़क की धुलाई करवाई ताकि राहगीरों को नुकसान नहीं हो। बताया गया कि एसिड से भरा टैंकर गुरुवार सुबह करीब 5 बजे गुजरात की ओर से उदयपुर के लिए रवाना हुआ था। रतनपुर गांव के पास पुरानी चेक पोस्ट के आगे यह मोड पर बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में टैंकर ड्राइवर रतनलाल निवासी उत्तरप्रदेश की दर्दनाक मौत हो गई। रतनपुर चौकी से हेड कॉन्स्टेबल गोविंद सिंह मय जाब्ता मौके पर आए व दमकल का सूचित किया। ड्राइवर को गंभीर हालत में बाहर निकाला व अस्पताल ले गए जहां पर मृत घोषित कर दिया गया। शव बिछीवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। चालक के परिजनों को सूचना दी गई है।

Exit mobile version