Site icon 24 News Update

एसपी अरशद अली की विदाई में भावुक हुए पुलिसकर्मी

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट सलूंबर. सलूंबर जिले में आईपीएस अफसर का जब तबादला हुआ, तो उसे कोई औपचारिक विदाई नहीं बल्कि बैंड- बाजा के साथ विदाई दी गई। इस विदाई में अफसर साहब जहा अपने वाहन में बैठे थे तो वही आगे घोड़ी पर बैठकर पुलिस का जवान आगे चल रहा था । थे। इस विदाई को देखर ऐसा लग रहा था कि किसी अफसर का तबादला नहीं, बल्कि उसकी बारात निकाली जा रही है। नव गठित सलूंबर जिले में पहले पुलिस अधीक्षक अरशद अली की विदाई इंटरनेट पर खूब देखी जा रही है। अरशद अली का सलूंबर से जयपुर तबादला हुआ हे । उनके तबादले के बाद सलूंबर जिला पुलिस ने उन्हें एक हटके फेयरवेल देने का प्लान किया। बैंड-बाजा के साथ जमकर नाचे पुलिस कर्मी
पुलिसकर्मियों ने एसपी के लिए ‘बारात’ जैसी विदाई का इंतजाम किया। विदाई वाले दिन एसपी अरशद अली के सिर पर खास राजस्थानी साफा बांधा गया और उन्हें फूलों की माला भी पहनाई गई। इसके बाद देश भक्ति गानों के संगीत के साथ विदाई दी गई । इस दौरान एडिशनल एसपी अशोक कुमार , सभी थानों के थानाधिकारी और पुलिस लाईन के जवान मोजूद रहें ।
जिला बनने के बाद पहले एसपी के रूप में अरशद अली ने पदभार ग्रहण किया और बीते 1 साल में बेहतर कार्य करते हुए सलूंबर जिले में बेहतर पुलिसिंग का श्रेष्ठ उदाहरण पेश किया। एसपी ने साइबर क्राइम को रोकने के प्रयास के तहत जिले में कई बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया साथ ही उन्होंने जिले में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कई बेहतर कार्य किए । वही विदाई कार्यक्रम के दौरान रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया। लेकिन पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने बारिश के दौर में बिकते हुए उनके निवास स्थान पर पहुंतेही जवानों ने एसपी को कंधे पर उठा लिया और निवास तक लेकर गए । इस स्थिति को देख एसपी अरशद अली की पत्नी की आंखों में खुशी के आंसू जलक उठे । परिवार के सदस्यों ने इस लम्हे को अपने मोबाइल में कैद किया ।

Exit mobile version