भारतीय सेना को सशक्त करने में एनसीसी एवं शिक्षण संस्थाओं का अहम योगदान – सत्येन्द्र शर्मा

24 न्यूज अपडेट उदयपुर. 27 जुलाई जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय उदयपुर की ओर से शनिवार को प्रतापनगर स्थित कुलपति सचिवालय में राष्ट्र उत्थान, सैनिक प्रशिक्षण एवं देश सेवा में अपना अतुलनीय योगदान देेने के लिए कुपलति कर्नल प्रो़. शिवसिंह सारंगदेवोत, कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, रजिस्ट्रार डॉ. तरूण श्रीमाली, पीठ स्थविर डॉ. कौशल नागदा, डॉ. पारस जैन, डॉ. युवराज सिंह राठौड़ ने उपमहानिदेशक, एनसीसी निदेशालय राजस्थान के एयर कमोडोर सत्येन्द्र शर्मा को समाज सेतु अलंकरण से नवाजा, जिसमें उन्हे उपरणा, पगडी, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र दिया गया।
अतिथियों का स्वागत करते हुए कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि संस्थापक जनुभाई ने आजादी के 10 वर्ष पूर्व 1937 में विद्यापीठ की स्थापना की। उनका मानना था कि देश, समाज को उंचाई पर ले जाने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित कर सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी है। प्रो. सारंगदेवोत ने एयर कमोडोर सत्येन्द्र शर्मा का प्रशस्ति पत्र वाचन कर उन्हें समाज सेतु अलंकरण से विभूषित किया, जो विद्यापीठ एवं सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए गौरव की अनुभूति है। मिलिट्री की सभी विंग का कार्य अदभुत और प्रेरणीय है। उसमे भी एयर विंग भारतीय रक्षा प्रणाली को वास्तविक मायने में पंख लगाने का कार्य करती है, यह समाज के सभी वर्ग, संपूर्ण राष्ट्र की भावना को निश्चित रूप से संबल आत्मविश्वास और सुरक्षा की संकल्पना को सुनिश्चित व सार्थक बनाती है। हमारे सैनिकोें का सम्मान करना देश के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है जो अपने परिवार को छोड़ अपना सब कुछ देश के लिए कुर्बान कर देते है। उसी परम्परा का आज भी निर्वहन किया जा रहा है। आज हमें सशक्त , ईमानदार, शिक्षित व विकसित भारत बनाने की जरूरत है।
इस अवसर पर एयर कमोडोर सत्येन्द्र शर्मा ने कहा कि सम्मान लेने वाले से सम्मान देने वाला बड़ा होता है। उन्होंने कहा कि सामाजिक शैक्षिक जगत के क्षेत्र मे प्रो सारंगदेवोत का बड़ा योगदान है। कारगिल युद्ध के अनुभव से डिफेंस सिस्टम में विभिन्न संशोधन डिफेंस के मैटेरियल निर्माण में यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के मैक इन इंडिया प्रोजेक्ट के अंतर्गत शैक्षिक संस्थाओं और एनसीसी का संयुक्त सहयोग को महत्वपूर्ण है। जिसमे जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ का निरंतर अमूल्य योगदान है।
आभार डॉ. तरूण श्रीमाली ने जताया।
इस अवसर पर ग्रूप कमाण्डर कर्नल भास्कर चक्रवर्ती, कर्नल धीरेन्द्र सिंह, कर्नल विपुल बया, कर्नल मनीष सिंह, कर्नल शकील अहमद, कर्नल नटराज, कर्नल राहुल शर्मा, सुभाष बोहरा, डॉ. रचना राठौड़, डॉ. अमी राठौड़, डॉ. सुनिता मुर्डिया, डॉ. एसबी नागर, कृष्णकांत कुमावत, डॉ. यज्ञ आमेटा, डॉ. हेमंत साहू, उमराव सिंह राणावत, डॉ. प्रतीक जांगीण, डॉ. जयसिंह जोधा, डॉ. ललित सालवी, विकास सहित विद्यापीठ के डीन, डायरेक्टर उपस्थित थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.