24 न्यूज अपडेट उदयपुर। महाराष्ट्र के नासिक में बाइक की टक्कर से एयर फोर्स में तैनात भबराना गांव के जवान की बुधवार की शाम को मौत हो गई थी । गुरुवार को पोस्टमार्टम सहित अन्य कारवाई के बाद जवान की पार्थिव देह शुक्रवार को उनके पैतृक गांव भबराना लाई गई जहां गमगीन माहौल में शहीद जवान का अंतिम संस्कार हुआ । इससे पूर्व जवान के पार्थिव देह के अंतिम दर्शनों के लिए रास्ते भर लोगों की कतारें लग गई। झल्लारा गांव के तिराहे पर भाजपा विधायक प्रत्याशी व पूर्व प्रधान कन्हैया लाल मीणा के नेतृत्व में शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी गई। शव के मातासुला मोड पहुंचने पर भबराना सहित आसपास गांव के करीब 3 हजार से अधिक युवाओं ने सैकड़ों दो पहिया व चार पहिया वाहनों से वाहन रैली निकाली। इस दौरान रास्ते भर वीर जवान अमर रहे के नारे व पुष्प वर्षा की झड़ी लगी रही । शव के घर पहुंचने पर जोरदार रूलाई फूट पड़ी व हर आंख नम दिखाई पड़ी। जवान के घर से शमशान तक अंतिम यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों की तादाद में महिला पुरुषों ने भाग लिया। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे जवानों की सलामी के बाद अंतिम संस्कार किया गया। शहीद जवान के बेटे ने शव को मुखाग्नि दी तो एक बार फिर हर आंख नम हो गई व शहीद जवान कालू लाल अमर रहे के जयकारे से पूरा शमशान घाट गूंज उठा। शव यात्रा में सलूंबर विधायक अमृत लाल मीणा, पूर्व प्रदेश मंत्री कन्हैया लाल मीणा , मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह , महामंत्री महेंद्र सिंह सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए । बता दें की जवान की बुधवार शाम आर्मी कैंपस में टहलने के दौरान बाइक की टक्कर से मौत हो गई थी । जानकारी अनुसार जवान एयर फोर्स में लिपिक पद से पदोन्नत हुआ था जिसके पीछे मां एक बेटी एक बेटा पत्नी व दो भाई हैं। हादसे में जवान की बेटी के हाथ में भी चोट आई है जो पिता की मौत के बाद से बेसुध है।
एयरफोर्स के जवान को दी अंतिम विदाई, हर आंख हुई नम

Advertisements
