Site icon 24 News Update

एमबी आउटडोर में लगा काउंटर कम्युनिकेशन सिस्टम

Advertisements


उदयपुर। महाराणा भूपाल अस्पताल लगातार अपनी सेवा में नवाचारों का उपयोग करते हुए आधुनिकी की तरफ अग्रेशित हो रहा है। इसके तहत शनिवार को महाराणा भूपाल अस्पताल के आउटडोर के स्वागत कक्ष, पूछताछ केंद्र पर काउंटर कम्युनिकेशन यानी द्विमार्गी संचार सुविधा स्थापित की गई है। एमबी अधीक्षक डॉ.आर.एल.सुमन ने बताया कि इस सुविधा से तहत अंदर और बाहर से दोनों तरफ से वार्तालाप कर सकते हैं। बाहर कोई भी मरीज किसी जानकारी के लिए पूछताछ के लिए स्टाफ से बात करता है तो वह उसकी आवाज भी स्पीकर द्वारा अंदर और अंदर से स्टाफ की आवाज बाहर मरीज को सुनाई देगी। यह सुविधा एक पायलट के रूप में शुरू की गई है और यदि सफल होती है तो आने वाले समय में अस्पताल के सभी काउंटरर्स पर यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी।

Exit mobile version