
24 न्यूज अपडेट उदयपुर. एनिमल प्रोटेक्शन सोसाइटी उदयपुर ने सुल्तान को ६ दिसंबर २०२४ को निराश्रित अवस्था में रेस्क्यू करके उसका संज्ञान लिया। साथ ही ऊंट राज्य पशु घोषित किया हुआ है तो उसकी सूचना राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड जयपुर को दी। जहाँ से उदयपुर के पशुपालन विभाग को सुल्तान के स्वास्थय की जांच करने को कहा गया। सुल्तान की स्वास्थ्य की जाँच डॉक्टर दत्तात्रेय द्वारा की गयी और उसको दवाईयां दी गयी। सुल्तान के खाने पीने का व्यवस्था एनिमल प्रोटेक्शन सोसाइटी ने की और उसका ध्यान जगदीश जी रेबारी रखते थे। पर सुल्तान फिर भी निराश्रित ही था क्यूकी उसे शेल्टर की जरुरत थी। संस्था की संस्थापिका डॉ माला मट्ठा के अथक प्रयासों के बाद पशुपालन विभाग के जॉइंट डायरेक्टर डॉ शरद अरोड़ा ने इस काम को गति दी और सादड़ी लोकहित पशपालन संस्था में सुल्तान को भिजवाने की बात करी। आज सादड़ी से हरी लाल रेबारी जी आये और सुल्तान उन्हें सुपुर्द कर दिया गया। पशुपालन विभाग से करण सिंह ,राहुल मीणा मौजूद थे , संस्था से डॉ माला मट्ठा और जगदीश जी रेबारी मौजूद थे। हम सुल्तान के उज्जवल भविष्य और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.