Advertisements
24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। राज्य बीमा प्रावधायी निधि विभाग द्वारा 1 अप्रेल 2004 के पश्चात नियुक्त एनपीएस कर्मचारियों की एसआईपीएफ पोर्टल पर लेजर अपलोड का कार्य किया जा रहा है।
संयुक्त निदेशक श्वेता तिवारी के अनुसार कार्मिकों को एनपीएस पासबुक एसआईपीएफ ई-बेग में अपलोड करना जरूरी है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जिन कर्मचारियों ने अपनी एनपीएस पासबुक पोर्टल पर अपलोड नहीं की है वे शीघ्र ही प्रथम नियुक्ति से मार्च 2012 तक की एनपीएस पासबुक एसआईपीएफ पोर्टल के एनपीएस ई-बेग मे अपलोड करें ताकी लेजर अपडेट का कार्य पूर्ण किया जा सके।

