24 न्यूज अपडेट. नई दिल्ली। जनादेश 2024 कई बदलाव लेकर आया हैं। पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनने वाले हैं मगर इस बार कई नजारे बदले बदले नजर आ रहे हैं। चुनावों में बार-बार संविधान बदलने की बात विपक्ष ने की थी, आज पीमएम मोदी ने पुराने संसद (संविधान सदन) के सेंट्रल हॉल में प्रवेश करते ही संविधान की प्रति को सम्मानपर्वूक माथे से लगाया। मंच पर उनके साथ घटक दलों के नेता भी विराजमान हुए। आज एक बार फिर प्रधानमंत्री के मुख से इंडिया शब्द सुनाई दिया। उन्होंने कहा एनडीए मतलब न्यू, डेवलप, एस्पिरेशनल इंडिया; मेरा एक ही मिशन। गौरतलब है कि जी-20 देशों की बैठक के समय इंडिया शब्द हटा कर सब जगह भारत कर दिया गया था क्योंकि विपक्ष ने अपने गठबंधन का नाम कुछ ऐसा रखा जिसका सार संक्षेप इंडिया होता है। उसके बाद मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों सहित भाजपा नेताओं ने इंडिया शब्द का प्रयोग करना ही बंद कर दिया था।
फिलहाल खबर ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस के संसदीय दल का लगातार तीसरी बार नेता चुना गया है। सेंट्रल हॉल में 14 घटक दलों के 53 नेताओं ने समर्थन दिया। प्रधानमंत्री ने कहा- मुझे नया दायित्व देने के लिए आभार। मेरा एक ही लक्ष्य है- भारत माता और देश का विकास। सभी 293 सांसद, राज्यसभा सांसद और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम मौजूद रहे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्वागत भाषण दिया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा। अमित शाह ने इसका समर्थन किया और नितिन गडकरी ने अनुमोदन किया। जेडीएस अध्यक्ष कुमारस्वामी ने प्रस्ताव का समर्थन किया। चंद्रबाबू नायडू ने कहा- हम सभी को बधाई देते हैं। मैंने चुनाव प्रचार के दौरान देखा है कि 3 महीने तक पीएम ने कभी आराम नहीं किया। उन्होंने उसी भावना के साथ शुरुआत की और उसी भावना के साथ खत्म किया। आंध्र में हमने 3 जनसभाएं और 1 बड़ी रैली की और इसने चुनाव जीतने में बहुत बड़ा अंतर पैदा किया। नीतीश कुमार ने कहा- मैं मोदीजी के नाम का समर्थन करता हूं। मैं तो चाहता था कि वो आज ही शपथ लें। यह बहुत खुशी की बात है कि 10 साल से प्ीएम हैं, अब फिर से बनने जा रहे हैं। इन्होंने देश की सेवा की, जो कुछ भी बचा है, उसे अब पूरा कर देंगे। अगली बार जब आप आइएगा तो जो कुछ इधर उधर के लोग जो जीत गया है न, वो कोई नहीं जीतेगा।खबन आ रही है कि आज ही सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा व मोदी 9 जून को शाम 6 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ लें। उनके साथ ही पूरा मंत्रिमंडल शपथ ले सकता । इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि मेरा पल-पल देश के नाम है। मैं 24 घंटे उपलब्ध हूं। हमें मिलकर देश को आगे ले जाना है। आपने जितना प्यार दिया है। जितना भरोसा जताया है, मैं आपकी आशाओं, आकांक्षाओं को पूरी करने में कोई कमी नहीं रखूंगा। मेरे लिए जन्म सिर्फ और सिर्फ वन लाइफ वन मिशन और वो है मेरी भारत माता। ये मिशन है 140 करोड़ देशवासियों के सपनों को पूरा करने के लिए खप जाना। ये मिशन है 140 करोड़़ देशवासियों को पीढ़ी दर पीढ़ की मुश्किलों से मुक्ति दिलाकर दुनिया में सम्मान दिलाना। दुनिया देखे कि ये हिंदुस्तान का है, इससे नजर मिल जाए तो अच्छा होगा। लोगों को लगना चाहिए कि ये हिंदुस्तानी है, जरा हाथ मिला लूं तो थोड़ी एनर्जी मिल जाए। लोकसभा का ये सफर सबकी आकांक्षाओं को पूरा करेगा। मैं फिर एक बार आप सबका हृदय से धन्यवाद करता हूं। कुछ नए सांसद हैं, कुछ पुराने हैं, कुछ ज्यादा अनुभवी हैं। पिछले 2 दिन से जो टीवी आप देख रहे हैं, उसमें कोई सच्चाई नहीं है। सब गप्प-गोले चला रहे हैं। जरा पूछिए कि ये कहां से चला रहे हैं। किसी से कहेंगे कि आपको मंत्री बना देंगे। अब तो टेक्नोलॉजी ऐसी है कि मेरे ही सिग्नेचर की हुई कोई लिस्ट आ जाए। कुछ लोग तो डिपार्टमेंट तक बांट देंगे। जो लोग मोदी को जानते हैं कि ऐसा मेरे साथ कामयाब नहीं होगा। मेरा सभी सांसदों से आग्रह है कि हम इन सारे षड्यंत्रों का शिकार न बने। इंडी अलायंस के लोगों ने चुनाव में फेक न्यूज में डबल पीएचडी कर ली है। वे लोग ऐसा कर सकते हैं। सावधान रहिए। ब्रेकिंग न्यूज के आधार पर देश नहीं चलेगा, इसका विश्वास रखिए। पिछले 10 वर्ष में भारत ने जिन कामों को बल दिया है, आज भारत की छवि विश्व बंधु की बन चुकी है। विश्व हमें बंधु के तौर पर स्वीकार कर रहा है। भारत की सफल विदेश नीति ने अच्छे परिणाम दिए हैं। इससे भारत के सेवाभाव के कैरेक्टर को दुनिया ने पहचाना है।


Discover more from 24 News Update

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By desk 24newsupdate

Watch 24 News Update and stay tuned for all the breaking news in Hindi ! 24 News Update is Rajasthan's leading Hindi News Channel. 24 News Update channel covers latest news in Politics, Entertainment, Bollywood, business and sports. 24 न्यूज अपडेट राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्‍यूज चैनल है । 24 न्यूज अपडेट चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। 24 न्यूज अपडेट राजस्थान की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए बने रहें ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!

Discover more from 24 News Update

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Discover more from 24 News Update

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading