Site icon 24 News Update

एक लाख लूट की वारदात का खुलासा, व्यापारी के कर्मचारी ने ही रची लूट की कहानी, आरोपी गिरफ्तार

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट भीलवाड़ा. भीलवाड़ा शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने एक लाख की लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कोतवाल राजपाल सिंह ने बताया- थाना क्षेत्र में 6 जनवरी को व्यापारी दीपक राजपाल ने एक रिपोर्ट दी थी। उसने बताया कि उसकी दुकान राधे-राधे एजेंसी सिंधु नगर में है। 6 जनवरी की शाम करीब 5:15 बजे दुकान का कर्मचारी विशाल जाट मार्केट से कैश लेकर आ रहा था। इसी दौरान दो अज्ञात बदमाशों में उसके सिर पर लकड़ी से वार कर उसे घायल कर दिया और एक लाख रुपए लूट लिए। इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए एक टीम का गठन किया गया। इस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मंगल पांडे सर्किल में रहने वाले कालू पिता गोपाल गुर्जर (23) को गिरफ्तार किया। प्रारम्भिक पूछताछ में दुकान के कर्मचारी विशाल की भूमिका संदेह के घेरे में है, उसी ने अपने दो साथियों को कैश लेकर आने की सूचना दी थी। इससे डिटेल में पूछताछ की जा रही है। इनका एक साथी सत्तू जाट फरार है उसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।

ये थे टीम में शामिल कोतवाल राजपाल सिंह, प्रोबेशनर आरपीएस शिवा, हेड कॉन्स्टेबल विजेंद्र, कॉन्स्टेबल समय, संजय शामिल रहे। एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में पुलिस द्वारा जिले में लगातार कार्रवाइयों को अंजाम दे वारदातों को ट्रेस किया जा रहा है।

Exit mobile version