Site icon 24 News Update

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल आवासीय विद्यालयों में, कक्षा 6 के रिक्त सीटों पर ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु राजस्थान स्टेट एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल समिति द्वारा संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6 के रिक्त सीटों हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 24 फरवरी कर दी गई है।  ईएमआरएस समिति के सदस्य सचिव ओपी जैन ने बताया कि संशोधित तिथियों के अनुसार आवेदन की अंतिम तिथि 24 फरवरी होगी तथा 4 मार्च को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा अब 9 मार्च को प्रातः11 बजे आयोजित होगी तथा 21 मार्च को प्रोविजनल मेरिट सूची जारी की जाएगी। इसके अतिरिक्त प्रवेश हेतु समस्त प्रक्रिया पूर्व में जारी आदेशानुसार ही होगी। इच्छुक अभ्यर्थी एवं उनके परिजन विभागीय वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट टीएडी डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर आवेदन कर सकते है।

Exit mobile version