Advertisements
24 न्यूज अपडेट उदयपुर। उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी बुधवार को प्रातः11 बजे विधानसभा में भजनलाल सरकार का बजट प्रस्तुत करेंगी। उप मुख्यमंत्री ने मंगलवार को उप मुख्यमंत्री कार्यालय में वित्तीय वर्ष 2024-25 के परिवर्तित बजट को अन्तिम रूप दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोरा, शासन सचिव वित्त (बजट) देबाशीष पृष्टी, शासन सचिव वित्त (राजस्व) कृष्णा कान्त पाठक, शासन सचिव वित्त (व्यय) नरेश कुमार ठकराल एवं निदेशक (बजट) बृजेश शर्मा उपस्थित थे।

