Site icon 24 News Update

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी का शाहपुरा दौरा

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट शाहपुरा , 05 सितंबर | माननीय उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार को शाहपुरा ज़िले के दौरे पर रही | उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सर्वप्रथम जहाजपुर पहुँच कर वहाँ स्थित स्वस्ति में भूगर्भ से प्रकटित मुनि सुव्रतनाथ स्वामी के दर्शन किए एवं
अर्गहनमति माता स्वस्ति भूषण माता के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया।
इसके पश्चात माननीय उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी शाहपुरा जिले की कोटड़ी तहसील के बीरधोल गांव में पहुँच कर वहाँ महाराणा प्रताप स्मारक अभियान’ के तत्वावधान में
निर्मित ‘वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की भव्य प्रतिमा के अनावरण किया ।प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर ज़िला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत एवं ज़िला पुलिस अधिक्षक राजेश काँवट भी मौजूद रहे |
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा के अनावरण के
साथ ही उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जिले के बीरधोल में बोरड़ा से बीरधोल चौराहे तक 10 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सड़क और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बीरधोल में निर्मित हॉल का लोकार्पण किया।
साथ ही ‘शिक्षक दिवस’ के इस विशेष अवसर पर, उन महान शिक्षकों को सम्मानित किया जिन्होंने अपनी मेहनत, समर्पण और ज्ञान से हमारे समाज की नींव मजबूत बनाई है।
माननीय उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की यह भव्य
प्रतिमा हमारे स्वाभिमान, शौर्य और बलिदान के प्रतीक महाराणा प्रताप जी की वीरता की अनमोल धरोहर है, जो आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करती रहेगी।उपमुख्यमंत्री ने बताया की राज्यसरकर द्वारा चलाए जा रहे महाराणा प्रताप स्मारक अभियान के तहत श्री महाराणा प्रताप के जीवन से संबंधित प्रत्येक स्थान पर उनकी भव्य प्रतिमाएँ निर्मित की जाएगी एवं सभी स्थानों को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा | उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आमजन को अपनी समस्याओं के अतिशीग्र समाधान हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों के संपूर्ण सहयोग के लिए आश्वस्थ किया | उन्होंने बताया की सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्न विकासकार्यों का उद्देश्य आमजन के जीवन स्तर को और भी सुगम बनाना है तथा विभिन्न जनकाल्यंकारी योजनाओं के माध्यम से सरकार की मंशानुसार अधिकाधिक आमजन का हित भी प्रबलता से सुनिश्चित हो रहा है | उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आगामी पीढ़ी को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के संघर्षरत जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में देश के लिए कुछ करने का संदेश भी दिया |
प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में महाराज दीपक पुरी , जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, माण्डलगढ़ विधायक गोपाल खण्डेलवाल, पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़, महाराणा प्रताप स्मारक अभियान के अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह नमाणा, कोटड़ी प्रधान करण सिंह जी कानावत, क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत, स्मारक समिति सदस्य, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता गण, प्रबुद्धजन एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

Exit mobile version