(भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय में गृहविज्ञान विभाग एवं एनएसएस के साझे में उपभोक्ता जागरूकता पर वार्ता का आयोजन)
24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की कन्या इकाई के गृहविज्ञान विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा उपभोक्ता जागरूकता विषय पर एक वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मारुती सेवा समिति, उदयपुर के प्रमुख प्रमोद झंवर ने 24 दिसम्बर को मनाये जानेवाले राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के संदर्भ में उपभोक्ता जागरूकता की आवश्यकता को प्रतिपादित करते हुए कहा कि वर्तमान में अधिसंख्य जनता उपभोक्ता संरक्षण संबंधी कानूनी पहलुओं से अनभिज्ञ है। उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए। जागरूक रह कर ही हम वर्तमान के साइबर क्राइम से होने वाली ठगी से बच सकते हैं। अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि उपभोक्ता के अधिकारों के संरक्षण के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था है। राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर व जिला स्तर पर उपभोक्ता संरक्षण के लिए उपभोक्ता न्यायालय स्थापित हैं। आपने उपभोक्ता को विभिन्न स्तरों पर जागरूक रहने की जानकारी दी। कैसे किसी क्रेता को वस्तुओं का क्रय किन किन बातों को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए। न्यायालय में वाद के लिए कौन कौन से दस्तावेज आवश्यक होते हैं उसके बारे में बताया। भारतीय मानक ब्यूरो की कार्यप्रणाली के बारे में भी विस्तार से बताया। प्रश्नोत्तरी के माध्यम से श्रोताओं के सवालों के जवाब दिये और कहा कि उपभोक्ता को अपने अधिकारों का पूर्ण रूप से प्रयोग करना ही चाहिए।
मारुती सेवा समिति के हीरालाल चौधरी ने साइबर क्राइम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से होनेवाली ठगी को विस्तार से समझाया व इससे कैसे बचे इसकी भी जानकारी दी। इसके पूर्व महाविद्यालय अधिष्ठाता डाॅ. शिल्पा राठौड़ ने अतिथियों को स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार की वार्ता के माध्यम से विद्यार्थियों में उपभोक्ता संरक्षण संबंधी विभिन्न तथ्यों से अवगत कराना मुख्य ध्येय था। उन्होंने कहा कि प्रातः उठने के साथ ही उपभोक्ता की हमारी भूमिका प्रारंभ हो जाती है। हमें उपभोक्ता संरक्षण संबंधी तथ्यों से परिचित होना ही चाहिए। और आवश्यकता पड़े तो उसका उपयोग भी बिना किसी भय के करना चाहिए।
इस अवसर पर भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के चैयरपर्सन प्रो. (कर्नल) शिवसिंह सारंगदेवोत, भूपाल नोबल्स संस्थान के सचिव डाॅ महेन्द्र सिंह आगरिया, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़, विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ. निरंजन नारायण सिंह राठौड़ ने इस प्रकार के आयोजनों के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थीहित में होते हैं। उन्होंने कहा कि एनएसएस के स्वयंसेवकों को समाज में इस प्रकार की जागरूकता जैसे कार्यक्रमों को संपादित करना चाहिए।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.