Site icon 24 News Update

उपभोक्ता अधिकारों पर संगोष्ठी, BIS प्रमाणन की उपयोगिता पर जोर

Advertisements

24 News Update उदयपुर | जिला रसद अधिकारी कार्यालय के तत्वावधान में शुक्रवार को जिला कलेक्टर सभागार में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा उपभोक्ता जागरूकता विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) दीपेंद सिंह राठौड़ ने की। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता उदित अग्रवाल, उपनिदेशक, BIS जयपुर रहे।
विशिष्ट अतिथियों में महेश शर्मा, उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी तथा मनीष भटनागर, जिला रसद अधिकारी उपस्थित रहे। उदित अग्रवाल ने अपने संबोधन में बताया कि वर्तमान में 644 से अधिक उत्पादों पर BIS प्रमाणन अनिवार्य कर दिया गया है। उन्होंने उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए कहा कि सोने की खरीदारी करते समय हॉलमार्क अवश्य देखें और अन्य उत्पादों में ISI मार्क या रजिस्ट्रेशन मार्क की BIS CARE ऐप से जांच करें। राजेन्द्र कुमार मीणा, मानक संवर्धन अधिकारी, BIS जयपुर ने जानकारी दी कि राजस्थान में हॉलमार्किंग केंद्र उपलब्ध हैं, जहाँ उपभोक्ता सोने की शुद्धता की जांच करवा सकते हैं। कार्यक्रम में उपभोक्ता पंचायत संगठन के जिला अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा, हरिशंकर तिवारी, मांगीलाल भोई, संगीता जैन, सत्यनारायण प्रजापत, राजेंद्र स्वर्णकार, कृष्णगोपाल त्रिवेदी एवं प्रमोद झवर (मारुति संस्थान) सहित कई गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। इस अवसर पर पंचायत के जिला मंत्री नारायण पंचोली ने संगोष्ठी की जानकारी साझा की।

Exit mobile version