24 न्यूज अपडेट उदयपुर। रक्षाबंधन के बाद तेरस रविवार के मौके पर उदयसागर की पाल पर भव्य मेला आयोजित हुआ। मेले में युवाओं के साथ—साथ महिलाओं ने जमकर खरीददारी की तो वहीं दूसरी और झूलें और डोलर में झूलकर लोगों ने मेले का आंनद उठाया। मेले में महिलाओं ने घरेलू सामान के साथ साथ सजने सवरने के आईटमों की खरीददारी की। मेले में पुरूष ओर महिलाओ के साथ में होने से मेलें में अच्छी खासी भीड थी। प्रशासन ने इस मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हुए थे ताकि किसी तरह की कोई परेशानी नही हो। मेले में जगह—जगह पुलिस के जवान तैनात किए गए। बिछड़ी सरपंच धर्मी गमेती ने बताया कि इस एक दिवसीय में 20 से 25 हजार लोग मेले में पहुंचे और मेले का आंनद लिया। पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद शनिवार और रविवार को बारिश नहीं होने से मेले में अच्छी खासी भीड रही। हांलाकि शाम होते—होते हल्की बारिश ने मेले में आए लोगो को भिगो दिया।
चित्तौडगढ सांसद सीपी जोशी ने मेले का किया उद्घाटन
बिछडी उपसरपंच लोकेश पालीवाल ने बताया कि उदयसागर की पाल पर लगने वाले मेले का उद्घाटन चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोशी ने किया। इस मौके पर मावली विधायक पुष्कर डांगी और भाजपा से विधानसभा का चुनाव लडऩे वाले कृष्ण गोपाल पालीवाल, भाजपा देबारी मंडल अध्यक्ष दूल्हे सिंह देवडा, बडगांव उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ—साथ कई लोग मौजूद थे।
परम्परा के अनुसार निकाली गई राम रेवाडी
पूर्व सरपंच कमल सिंह ने बताया कि वर्षो से रक्षाबंधन के बाद तेरस के मौके पर उदयसागर की पाल पर ठाकुरजी पालकी में विराजित होकर पाल के भ्रमण पर निकलते हैं। ऐसे में रविवार को ठाकुरजी की रामरेवाडी निकाली गई। इसमें बिछडी ग्राम

