उदयपुर से सोमवार रात रवाना हुई, सूरत से आगे लगी आग
24 न्यूज अपडेट
desk24newsupdate@gmail.com
24 न्यूज अपडेट़ उदयपुरं मदार रेल हादसे के दूसरे ही दिन एक और बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई। उदयपुर से मैसूर जाने वाली पैलेस क्वीन हमसफर एक्सप्रेस के पहिए में सूरत स्टेशन से आगे आग लग गई। पहिये से धुआं उठता देख दौरान यात्रियों में हड़कंप मच गया। रेल कर्मचारियों ने तुरंत पायलट को सूचना दी। पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोकी। करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया जा सका। गनीमत रही कि यह आग कोच तक नहीं पहुंची। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक आग ब्रेक ब्लॉक गर्म होने की वजह से लगी थी। यह ट्रेन उदयपुर से सोमवार रात 9ः10 मिनट पर रवाना हुई थी। मंगलवार सुबह 11ः50 मिनट पर ट्रेन जब सूरत और वसई रेलवे स्टेशन के बीच थ, तभी थर्ड एसी के कोच बी 4 के पहियों में आग लग गई। ट्रेन मैं कुल 1143 सवार थे। जिस कोच के पहिए में आग लगी उसमें 68 यात्री थे। आग शांत होने के बाद तकनीकी दिक्कत दूर कर ट्रेन को फिर से रवाना किया गया। इस दौरान 30 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। इसके बाद वसई स्टेशन पर ट्रेन की फिर से पूरी जांच की गई, लेकिन कोई बड़ी दिक्कत सामने नहीं आई।रेलवे के एक्सपर्ट के अनुसार ट्रेन में पहिए को रोकने के लिए ब्रेक ब्लॉक लगे रहते हैं। ये लोहे के होते हैं। कई बार मेंटनेंस के अभाव में ब्रेक ब्लॉक पहिए के चिपक जाते हैं। इससे पहिए घूम नहीं पाते हैं और घर्षण की वजह से इनमें आग लग जाती है। अगर सही समय पर नहीं पता चलता तो कोच ट्रेन से अलग हो सकता था और बड़ी दुर्घटना हो जाती। अजमेर मंडल के सीनियर डीसीएम ने कहा कि इस मामले में जांच करवाई जाएगी। यह फॉल्ट रखरखाव या मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट के कारण हो सकता है। इस ट्रेन का प्राइमरी मेंटेनेंस उदयपुर स्टेशन पर ही होता है। इससे जुड़े सभी लोगों से पूछताछ की जाएगी।

