24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर, 20 मार्च। भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय भारतीय नववर्ष समारोह के तहत 29 मार्च को ऐतिहासिक भगवा युवा वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा। इस भव्य आयोजन में 11000 से अधिक दोपहिया वाहनों के शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे यह उदयपुर की अब तक की सबसे बड़ी वाहन रैली बनने जा रही है।
रैली को सफल बनाने के लिए जोरों पर तैयारियां
वाहन रैली संयोजक हर्ष ओड़ ने बताया कि इस ऐतिहासिक रैली को सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न सामाजिक व युवा संगठनों के प्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में यह तय किया गया कि उदयपुर शहर और समीपवर्ती क्षेत्रों से 11 हजार से अधिक दोपहिया वाहन रैली में सम्मिलित होंगे।
प्रमुख विशेषताएँ:
प्रत्येक वाहन पर दो युवा सवार होंगे, जिसमें बड़ी संख्या में युवतियां भी शामिल रहेंगी।
सभी वाहन भगवा पताकाओं से सुसज्जित रहेंगे।
युवा पूरे शहर में जयघोष करते हुए नववर्ष का संदेश देंगे।
विभिन्न हिंदू संगठनों की युवा इकाइयां इस आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाएंगी।
शहर को 11 खण्डों में बांटा, प्रत्येक खण्ड से 1100 वाहन होंगे शामिल
समिति के संयोजक डॉ. परमवीर सिंह दुलावत ने बताया कि इस रैली को सुव्यवस्थित और ऐतिहासिक बनाने के लिए उदयपुर शहर को 11 खण्डों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक खण्ड से 1100 दोपहिया वाहनों के शामिल होने का लक्ष्य तय किया गया है। इस प्रक्रिया के तहत वाहन सूचीकरण का कार्य अंतिम चरण में है।
रैली के प्रत्येक खण्ड की सहयोगी समिति में संयोजकों की घोषणा कर दी गई है, जो अपने-अपने क्षेत्र में तैयारियों का समन्वय करेंगे।
रैली का मार्ग और प्रमुख पड़ाव
भगवा युवा वाहन रैली 29 मार्च, शनिवार को अपराह्न 4 बजे फतेह स्कूल से प्रारंभ होगी और शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई टाउन हॉल पहुंचेगी। रैली निम्नलिखित मार्गों से गुजरेगी:
📍 फतेह स्कूल → सूरजपोल → हाथीपोल → चेतक सर्कल → लोक कला मंडल → मीरा कन्या महाविद्यालय → कोर्ट चौराहा → शास्त्री सर्कल → शक्तिनगर → टाउन हॉल
अच्युतानंद महाराज का मिलेगा आशीर्वाद
इस भव्य आयोजन में बेणेश्वर धाम के पीठाधीश अच्युतानंद महाराज भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे और प्रतिभागियों को आशीर्वचन प्रदान करेंगे।

