24 new update. जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल द्वारा अवैध हथियार रखने वालों और सोशल मीडिया पर रील बनाकर हथियारों का प्रदर्शन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।जिस पर उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व श्री छगन पुरोहित वृताधिकारी वृत्त नगर पूर्व के सुपरविजन में राव अजय सिंह थानाधिकारी, सविना मय टीम द्वारा आसूचना एवं तकनीकी सहयोग से आपराधिक किस्म के बदमाशों द्वारा एकत्रित होकर किसी संगठित अपराध को अंजाम देने की योजना बनाते व आमजन में दहशत फैलाने के लिए तलवार लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में अभियुक्त नवाजीश खान पिता मोहम्मद युसुफ उर्फ कालू एम.डी. निवासी कृष्णपुरा, अलीपुरा थाना भूपालपुरा जिला उदयपुर हाल मुर्शीदनगर, सविना जिला उदयपुर व अर्जुन उर्फ दादु पिता राधेश्याम निवासी राडा जी मंदिर के पास, कृष्णा कॉलोनी, थाना सविना जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया गया।
तरीका वारदातः अभियुक्तगणों द्वारा किसी संगठित अपराध को अंजाम देने की योजना बनाने एवं आमजन में दहशत फैलाने के लिये एकत्रित होकर नंगी तलवारे लहराते हुये वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने जैसा गम्भीर अपराध कारित किया गया।
अभियुक्तों का आपराधिक रिकॉर्ड: गिरफ्तारशुदा अभियुक्त अर्जुन उर्फ दादू के विरुद्ध पूर्व में हत्या का प्रयास, मारपीट, अवैध हथियार रखने जैसे कुल 03 प्रकरण एवं अभियुक्त नवाजीश खांन के विरुद्ध पूर्व में मारपीट, अवैध वसूली, लूट, उद्यापन जैसे गम्भीर प्रकृति के कुल 04 प्रकरण दर्ज होकर न्यायालय में विचाराधीन चल रहे है।
दोनों अभियुक्त वर्तमान में पुलिस अभिरक्षा में चल रहे हैं। जिनसे अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम प्रभारी व सदस्य:-
- श्री अजय सिंह राव थानाधिकारी, सविना।
- श्री अजयराज सिंह उप निरीक्षक।
- श्री छगनलाल कानि. 2533।
- श्री मांगीलाल कानि. 1098।
- श्री विकन सिंह कानि. 1959।
- श्री सतपाल सिंह कानि. 896।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.