24 न्यज अपडेट उदयपुर। इस साल मानसून सामान्य तारीख से एक दिन पहले ही केरल दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, 31 मई को मानसून केरल पहुंचेगा। वैसे केरल में मानसून आने की सामान्य तारीख 1 जून है। मौसम विभाग ने बुधवार देर रात यह अनुमान जारी किया। मानसून 28 मई से 3 जून के बीच कभी भी आ सकता है। बंगाल की खाड़ी में अंडमान सागर और द्वीप समूह पर मानसून के दो दिन पहले यानी 19 मई को ही पहुंचने की संभावना है, जबकि वहां दस्तक देने की सामान्य तारीख 21 मई है। पिछले साल भी मानसून ने अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 19 मई को ही दस्तक दी थी, लेकिन केरल में 9 दिन देरी से 8 जून को पहुंचा था। इस बार अल-नीनो परिस्थितियां इसी हफ्ते खत्म हुई हैं और संभावना बन रही है कि तीन से पांच हफ्तों में ला-नीना परिस्थितियां पैदा हो जाएंगी। अल नीनो में समुद्र का तापमान 3 से 4 डिग्री बढ़ जाता है। इसका प्रभाव 10 साल में दो बार होता है। इसके प्रभाव से ज्यादा बारिश वाले क्षेत्र में कम और कम बारिश वाले क्षेत्र में ज्यादा बारिश होती है। ला नीना में समुद्र का पानी तेजी से ठंडा होता है। इसका दुनियाभर के मौसम पर असर पड़ता है। आसमान में बादल छाते हैं और अच्छी बारिश होती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, केरल में 1 से 3 जून, तमिलनाडु में 1 से 5 जून, आंध्र प्रदेश में 4 से 11 जून, कर्नाटक में 3 से 8 जून, बिहार में 13 से 18 जून, झारखंड में 13 से 17 जून, पश्चिम बंगाल में 7 से 13 जून, छत्तीसगढ़ में 13 से 17 जून, गुजरात में 19 से 30 जून, महाराष्ट्र में 9 से 16 जून, गोवा में 5 जून, ओडिशा में 11 से 16 जून, उत्तर प्रदेश में 18 से 25 जून, उत्तराखंड में 20 से 28 जून, हिमाचल प्रदेश में 22 जून, दिल्ली मे 27 जून, पंजाब में 26 जून से 1 जुलाई, हरियाणा में 27 जून से 3 जुलाई, चंडीगढ़ में 28 जून और राजस्थान में 25 जून से 6 जुलाई के बीच मानसून दस्तक दे सकता है।
कल से लू का प्रकोप हो सकता है शुरू
मौसम विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा है कि 16 मई से उत्तर भारत पश्चिम में और 18 मई से पूर्वी इलाकों में हीटवेव की स्थिति देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही 20 मई तक दक्षिण प्रायद्वीप भारत में बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान जताया गया है।

Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.