24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। कल होने वाले राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मीडिया कवरेज के लिए कुछ दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। बताया गया कि राज्य स्तरीय समारोह में विभिन्न स्थलों पर मीडिया प्रवेश एवं कवरेज की व्यवस्था की गई है। एट होम कार्यक्रम सहेलियों की बड़ी में आमंत्रण पत्र के साथ आमंत्रित मीडिया के साथी राज्यपाल की ओर से सम्मानित अतिथि होंगे। यहां से न्यूज या मीडिया कवरेज की व्यवस्था सिर्फ डीआईपीआर टीम की ओर से रहेगी जो सबको उपलब्ध करवाई जाएगी। फतह सागर की पाल पर मीडिया के साथियों का प्रवेश आमंत्रण पत्र के साथ देवाली छोर से होगा। यहां पर बनाए गए डी एरिया के पास में मीडिया की बैठक रहेगी। यहीं से कवरेज कर सकेंगे। मुख्य समारोह गांधी ग्राउंड में आमंत्रण पत्र के साथ आमंत्रित मीडिया के साथियों की बैठक व्यवस्था मुख्य मंच के दाईं तरफ रहेगी। ग्राउंड पर जाने की अनुमति नहीं रहेगी। सीएम के साथ चलने वाली मीडिया टीम और सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से निर्धारित मीडियाकर्मियों को ग्राउंड पर कवरेज की अनुमति दी गई है व उनके लिए अलग से फोटो प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। ये मीडियाकर्मी झंडारोहण एवं परेड का कवरेज ग्राउंड पर निर्धारित स्थान से करेंगे उसके पश्चात मंच के दाहिनी ओर एक स्थान पर खड़े होकर शेष कवरेज करेंगे। सुरक्षा कारणों से निर्देशानुसार ग्राउंड पर किसी को भी मूवमेंट की अनुमति नहीं होगी। उच्च स्तर से प्राप्त निर्देशों के क्रम में बनाई गई व्यवस्था को सुचारू करने में रखने में मीडिया के साथियों का सहयोग मांगा गया है।
इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान गांधी ग्राउंड के बीच में नहीं जा सकेंगे मीडियाकर्मी

Advertisements
