24 न्यूज अपडेट. जोधपुर। रीट पेपर लीक मामले में 3 साल से फरार युवती आरोपी को गिरफ्तार किया गया। वह पिता के ढाबे के पीछे कमरे में छुप गई थी। पुलिसकर्मी सादी वर्दी में ग्राहक बनकर गए और घेराबंदी कर दबिश दी। इस दौरान युवती वहीं पर मिल गई। जोधपुर रेंज की स्पेशल साइक्लोनर टीम ने बालोतरा थाना क्षेत्र के बंबोर से रविवार शाम पकड़ा। रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया कि इमरती (30) पत्नी रमेश बिश्नोई निवासी उमरलाई पर 25 हजार का इनाम घोषित है। साल 2021 के रीट परीक्षा घोटाले में इसके खिलाफ बालोतरा थाने में मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद से वह फरार चल रही थी। रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया कि साल 2021 की रीट परीक्षा के दौरान इमरती ने अपनी जगह परीक्षा में छमी बिश्नोई को बैठाया था। कार्रवाई के दौरान इमरती के कागज और परीक्षा प्रवेश-पत्र बरामद किए गए था। परीक्षा प्रवेश-पत्र की फोटो में कंप्यूटर से छेड़खानी की गई थी। इसके बाद से इमरती को पकड़ने पुलिस टीम जुटी हुई थी। तीन बार पुलिस को चकमा देने में कामयाब रही। चौथी बार उसे पकड़ लिया गया। फरारी के दौरान इमरती कल्याणपुर, जोधपुर और बंबोर में रिश्तेदारों के यहां रह रही थी। बंबोर में पिता की होटल के पीछे कमरा बनाकर रह रही थी। पता लगने के बाद टीम ने रविवार शाम पकड़ने का प्लान बनाया। इमरती ने बालेसर थाना क्षेत्र के बंबोर को इसलिए चुना क्योंकि पुलिस की टीम देखकर पीछे के रास्ते से खेतों में होकर भाग जाती थी। लेकिन इस बार पुलिस ने उसे चकमा दे दिया। साइक्लोनर टीम के सदस्य दो-दो के दल में ग्राहक बनकर होटल में बारी-बारी से गए। ड्राइवर ने बाहर की घेराबंदी कर इरती को पकड़ा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.