24 न्यूज अपडेट. भीलवाड़ा। जिले की खारी नदी में 27 साल बाद पानी आने पर क्षेत्र के लोगों में खुशियां की लहर दौड़ गई। चुनरी ओढ़ाकर नदी की पूजा की व सदानीरा बनी रहने की मनोकामना की। नदी पर बना खारी बांध छलक गया व शनिवार सुबह इस पर चादर चलने लगी। उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह राजावत ने बताया कि खारी बांध का जलग्रहण क्षेत्र राजसमंद जिले में आता है. इस बार वहां मानसून की अच्छी बारिश होने के कारण 21 फीट भराव क्षमता का खारी बांध लबालब हो गया. शनिवार सुबह चादर चल गई है. इसका पानी खारी नदी के जरिए आसींद, परासोली, शंभूगढ़, अंटाली होते हुए ब्यावर जिले के प्रमुख नारायण सागर बांध में पहुंचता है। नारायण सागर बांध की नींव भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने रखी थी। 16 फीट भराव क्षमता वाले नारायण सागर बांध में वर्तमान में नेखाडी नदी से पानी आने से 11 फीट पानी आ चुका है, लेकिन खारी बांध भरने से खारी नदी का पानी शाम तक नारायण सागर बांध में पहुंच जाएगा. ऐसे में अब क्षेत्र वासियों की उम्मीद भी जगी है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.