24 न्यूज अपडेट उदयपुर। श्रीराम मन्दिर आलोक संस्थान, सेक्टर 11 मन्दिर के गर्भ गृह के जीर्णोद्धार के बाद श्री राम दरबार के दिव्य दर्शन 20 मई पाटोत्सव के अवसर पर होंगे! इस अवसर पर विभिन्न अनुष्ठानां में गोपाल सहस्त्र नाम, तुलसी पूजन का आयोजन होगा। प्रातः काल 9 बजे ध्वजा दंड पर ध्वजा चढाई जायेगी। 9.30 बजे महा आरती का आयोजन होगा। इस अवसर पर जीर्णोद्धार किये गए गर्भ गृह मे भक्त आज पाटोत्सव पर प्रवेश कर सकेंगे। श्रीराम मन्दिर के अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमावत ने बताया कि 25 वर्ष पूर्ण होने पर गर्भ गृह का जीर्णोद्धार किया गया है तथा आगामी दिनों मे क्रमानुसार राजस्थान की पहला त्रेमूर्तिर्श्व यानी ब्रम्हा, विष्णु और महेश एक शिवलिंग मे हो उस अद्भुत शिवलिंग का निर्माण कर उसकी प्रतिष्ठा यहाँ की जायेगी। डॉ कुमावत ने बताया की अयोध्या के बालक राम की अनुकृति जिसको लोगों ने दर्शन लेकर बहुत भाव विभोर हुवे उसकी भी प्राण प्रतिष्ठा आगामी दिनों मे इसी श्रीराम मन्दिर परिसर मे की जायेगी। साथ ही माँ बगुलामुखी की भी प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
आलोक संस्थान में श्रीराम मन्दिर का पाटोत्सव कल, गर्भ गृह के जीर्णोद्धार के बाद होंगे दिव्य दर्शन, बालक राम भी देंगे दर्शन

Advertisements
