24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। दिवंगत छात्र देवराज मोची को आलोक इन्टरेक्ट क्लब द्वारा छात्र शक्ति द्वारा सम्मान देने की दृष्टि से आलोक इंटरेक्ट क्लब द्वारा इन्टरेक्ट अखंड संघर्ष सम्मान से उनके घर जाकर सम्मानित किया गया। इन्टरेक्ट क्लब के चेयरमेन डॉ. प्रदीप कुमावत ने मरणोपरांत देवराज के पिता को प्रशस्ती पत्र देकर इन्टरेक्ट अखंड संघर्ष सम्मान से सम्मानित किया।
डॉ. प्रदीप कुमावत ने कहा कि छात्र देवराज मोची को इन्टरेक्ट अखंड संघर्ष सम्मान से सम्मानित कर दिवंगत आत्मा के लिए सदस्यों ने प्रार्थना कीे तथा दिवंगत के मोक्ष की कामना के लिए बैठ कर गीता के 12वें अध्याय का पाठ कर दिवंगत आत्मा के मोक्ष की कामना की गई।
इस अवसर पर बोलते हुए इंटरेक्ट कमिटी के रोटरी क्लब के चेयरमेन और आलोक संस्थान के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत ने सम्मान समर्पण करते हुए कहा कि देवराज के संघर्ष को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। देवराज की अकाल मृत्यु ऐसे अनेक प्रश्न हमारे सामने छोड़ गई है जिसके कारण समाज को, प्रशासन को, व्यवस्था को एक बार फिर से चिंतन और मनन करने के लिए अनेक प्रश्न संघर्ष के रूप में देवराज ने हमको दिए हैं। हमें उनका समाधान न सिर्फ उदयपुर वरन् पूरे भारतवर्ष के लिए देना होगा। उसने मरकर भी व्यवस्थाओं में रही कमियों को दूर करने के लिए अब ये एक मापदंड होगा इस प्रकार देवराज का संघर्ष व्यर्थ नहीं जाएगा इसलिए आलोक इन्टेक्ट क्लब इनको इंटरेक्ट संघर्ष सम्मान से आज मरणोपरांत सम्मानित कर उनकी स्मृति में एक विशेष पुरस्कार जो विपरीत परिस्थितियों में पढक़र श्रेष्ठ परिणाम देगा ऐसे सरकारी विद्यालय के छात्र को प्रतिवर्ष इन्टरेक्ट क्लब देवराज सम्मान से सम्मानित करेगा।
इस अवसर पर अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति के कमलेन्द्र सिंह पंवार, शिवसिंह सोलंकी, प्रतीक कुमावत, भूपेंद्र सिंह भाटी, विनोद त्रिपाठी, सुरेश पालीवाल, पुनीत सुखवाल, जितेश कुमावत, किशन वाधवानी, जय पाल सिंह रावत, मनमोहन भटनागर, पुष्कर शर्मा,राजेश भारती, कमल वरधानी ने भी पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी तथा छात्र देवराज के लिए मोक्ष की कामना करते हुए उसे जीवन मरण के चक्र से मुक्त करे ऐसी प्रार्थना के लिए सभी ने उन्हें एक हजार एक सौ ग्यारह गायत्री मंत्र का जाप कर उनको समर्पित किए गये।
इस अवसर पर डॉ प्रदीप कुमावत ने देवराज की बहिन को 12 वी तक निशुल्क शिक्षा का प्रस्ताव परिवार को दिया! इस प्रस्ताव की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए नववर्ष समारोह समिति के उपाध्यक्ष कमलेंद्र सिंह पवार, सयुंक्त सचिव शिव सिंह सोलंकी, भूपेंद्र सिंह भाटी, किशन वाधवानी ने स्वागत करते हुए कहा की यह वास्तव मे अनूठी पहल है और स्वागत योग्य है की आलोक संस्थान द्वारा बालिका के निशुल्क शिक्षा की घोषणा की है!
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.