24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. आलोक विद्यालय फतेहपुरा के पूर्व छात्र, छात्राओं का महासंगम कार्यक्रम शनिवार को दोपहर 2 बजे ओकेजन गार्डन के नवनिर्मित भव्य बैंक्वेट हॉल में होगा। शुक्रवार को तैयारियों को अंतिम रूम दिया गया।
कार्यक्रम संयोजक के.के. कुमावत ने बताया कि महासंगम कार्यक्रम में यूएसए , सऊदी अरब ,कुवैत ,सहित देश के विभिन्न भागों मुंबई ,चेन्नई, कोलकता ,सूरत ,बड़ौदा, अहमदाबाद, सहित राजस्थान के विभिन्न जिलों में रह रहे पूर्व छात्र और छात्राएं सहित अध्यापक भी इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु उदयपुर आ रहे हैं। कार्यक्रम सहसंयोजक जितेश कुमावत , विशेष सहयोगी हिमांशु चैधरी ने बताया कि कार्यक्रम की संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कार्यक्रम में लगभग 800 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेंगे। आयोजन समिति के अशोक प्रजापत , युसूफ मिश्री ने बताया कि आलोक विद्यालय फतेहपुरा के प्रशासक निश्चय कुमावत के नेतृत्व में विद्यालय के 51 छात्र-छात्राएं और अध्यापक पूर्व छात्रों को तिलक लगाकर मौली बांधकर ,गुलाब पुष्प भेट कर एवं उनको उपरणा पहना कर स्कूल घोष के साथ उनका भव्य स्वागत अभिनंदन करेंगे। आयोजन समिति के राजीव सुखवाल एवं वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगीत के साथ-साथ शुरू होकर , बचपन की पुरानी यादों को ताजा करते हुए सामूहिक प्रार्थना और गीत के साथ होंगे। कार्यक्रम में बैंक्विट हॉल की गैलरी में आलोक भीष्म पितामह आचार्य श्यामलाल कुमावत और महा अभिनंदन होने वाले गुरु नारायण लाल शर्मा के बड़े-बड़े कट आउट एवं कोलाज लगाए गए हैं । साथ ही आलोक में अध्यापन का कार्य कर चुके सभी गुरुजनों के भी पोस्टर बैनर कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए हैं। कार्यक्रम सहयोगी योगेश कुमावत एवं डॉक्टर लोकेश जैन ने बताया कि कार्यक्रम ढाई बजे से 3रू45 तक (हाइ टी) चाय पर छात्र-छात्राएं एवं गुरुजन आपस में चर्चा करेंगे 4 से 5 बजे तक उद्घाटन सत्र रहेगा 5रू00 बजे से 6रू00 बजे तक विभिन्न गुरुजनों का अभिनंदन सम्मान का कार्यक्रम रहेगा एवं 6रू30 से 8रू00 बजे तक पूर्व छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं अपने अनुभव के साथ मन की बात मंच पर साझा करेंगे रात्रि 8रू15 बजे गुरुवर नारायण शर्मा का महा अभिनंदन कार्यक्रम होगा ।उसके पश्चात रात्रि भोज रहेगा
विशेष
कार्यक्रम संयोजक के के कुमावत ने बताया कि गुरुदेव नारायण लाल शर्मा के सुझाव पर आलोक पूर्व छात्र परिषद द्वारा 51000 रूपये की नगद राशि उदयपुर के छात्र देवराज मोची जिन
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.