Site icon 24 News Update

आरएनटी स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने 15 रनों से अजमेर को हराया, प्रशांत सोनी मैन आफ मैच

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। राज्य स्तरीय पंचम नर्सेज एवं पेरामेडिकल कोरोना वारियर्स क्रिकेट खेलकुद प्रतियोगिता जयपुर में आयोजित की जा रही हैं। मिडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने बताया कि आरएनटी स्पोर्ट्स क्लब उदयपुर व अजमेर के बीच खेला गया। उदयपुर के कप्तान ग़ुलाम नबी ने टोस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने दस ओवर में पांच विकेट खोकर 75 रन बनाए। प्रशांत सोनी ने पहली गेंद पर चौका लगातें हुए 11 गेंद खेलकर 11 रन बनाए।गौरव सिंह राठौड़ ने 24 गेंद खेल कर चार चौके के बदोलत 30 रन बनाए। मनीष जीनगर ने 16 गेंद में 13 रन, पीयूष शर्मा ने 2 गेंद में 1रन , मुकेश वेद ने 4 गेंद खेलकर 3 रन, मुकेश रेगर ने 1 गेंद खेलकर 1रन, सार्वेश ने 2 गेंद खेलकर 4 रन बनाए। एक्स्ट्रा 12 रन के बदोलत 5 विकेट खोकर 75 रन बनाए। प्रशांत सोनी ने घातंक गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर कर 12 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए। सार्वेश ने 2ओवर कर 6 रन देकर 2 विकेट लिए। पुखराज सोलंकी ने 2 ओवर कर 7 रन देकर 2 विकेट लिए। मनीष जीनगर ने 1ओवर कर 3 रन दिए।गौरव पंडिया ने 1ओवर कर 10 रन, मुकेश वेद ने 2ओवर कर 17 रन दिए। एक्स्ट्रा 17 रन के बदोलत 9 विकेट खोकर 10ओवर में 60 रन ही अजमेर बना पाईं। उदयपुर ने अजमेर को 15 रनों हराया। हंसराज मीणा, गोविंद ने शानदार फिल्डिंग की। भोम सिंह व मनीष शर्मा ने दौड़ दौड़ कर पानी पिला कर रिहाइड्रेशन किया व खेल सामग्री पहुंचाई।कोच सचिन वैष्णव ने बताया कि मैन आफ मैच प्रशांत सोनी को दिया गया।

Exit mobile version