Site icon 24 News Update

आधार केन्द्रों का औचक निरीक्षण 

Advertisements

24 न्यूज अपडेट चित्तौड़गढ़. 27 जून। जिले में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के समस्त आधार केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के अतिरिक्त निदेशक राजेन्द्र सिंघल ने बताया कि जिले में विभाग की टीम ने सोमवार और मंगलवार को जिले के चित्तौड़गढ व भदेसर ब्लॉक के 7 आधार सेवा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं साथ ही विभाग के समस्त ब्लॉक नोडल अधिकारी द्वारा जिले के कुल 78 आधार केंद्रो का औचक निरीक्षण किया गया।

विभाग की टीम में उपनिदेशक प्रवीण कुमार जैन, प्रोग्रामर रेखा बुकण, स. प्रोग्रामर दीपक मिश्रा, भावेश चावला ने चित्तौड़गढ़ व भदेसर ब्लॉक के 7 आधार सेवा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तहसील ऑफिस भदेसर में कार्यरत आधार केंद्र संचालक रामेश्वर गिरी के आधार केंद्र का औचक निरीक्षण किए जाने पर उक्त ऑपरेटर अपनी निजी दुकान से आधार का कार्य करने कि सूचना प्राप्त हुई एवं ऑपरेटर को जब विभाग की टीम आने का पता लगा तब ऑपरेटर टीम के आने के उपरांत अपना लेपटॉप और आधार मशीन लेकर आधार केन्द्र पर आया जिस पर ऑपरेटर को पांबद कर निर्देशित किया गया कि भविष्य में यदि अपने निजी दुकान से कार्य किया तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

बड़ी सादड़ी के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र, सांगरिया एवं पंचायत समिति बड़ी सादड़ी के आधार केंद्र संचालक लालू राम गुर्जर, जगदीश चन्द्र गुर्जर को नई रेट लिस्ट लगाने हेतु पाबंद कर निर्देशित किया गया। बेंगू आंवलहेड़ा की ऑपरेटर शांति कुम्हार को अन्य नजदीक जिले में कार्य नहीं करने के लिए पांबंद किया गया, डूंगला ईडरा के ऑपरेटर कालू लाल मीणा और भाटोली गुजरान डूंगला के ऑपरेटर सीताराम मीणा एवं मोरवन डूंगला के ऑपरेटर शेलेन्द्र शर्मा उक्त तीनो ऑपरेटर को नामांकन शुल्क की रेट लिस्ट एवं केन्द्र सार्वजनिक होने की सूचना बाहर प्रदर्शित नहीं होने के कारण पांबद किया गया, कपासन के कांकरिया हिंगोरिया के ऑपरेटर को ऑवरचार्जिग करने के लिए इसकी सूचना जयपुर भिजवाई गई एवं नोटिस दिया गया, निम्बाहेड़ा के भा0नि0रा0गा0सेवा केंद्र सरसी के ऑपरेटर मनोहर लाल धाकड़ को आधार केंद्र पूर्व में बिना सूचना दिए ही बन्द रखने हेतु पाबंद किया गया की यदि भविष्य में इस प्रकार की गलती दोहराई गई तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी एवं इन 7 आधार केंद्र के अलावा 71 आधार केन्द्र में किसी प्रकार की कोई अनियमितता नहीं पाई गई। उल्लेखनीय है वर्तमान में राशन कार्ड में दर्ज समस्त सदस्यों का केवायसी अनिवार्य किया गया है। इसलिए आधार केंद्रों पर अत्यधिक भीड़ होने से टोकन सिस्टम भी प्रारंभ करने के निर्देश प्रदान किया गए।  

आधार प्राधिकरण द्वारा विभिन्न सेवा के दर निर्धारित की गई जो इस प्रकार है :-

5 वर्ष तक के बच्चों का पंजीकरण  निःशुल्क
7 वर्ष तक के बच्चों का बायोट्रिक्स सत्यापन  निःशुल्क
7 वर्ष से अधिक समस्त व्यक्ति का बायोट्रिक्स सत्यापन  100 रुपए
नाम करेक्शन, जन्म दिनांक, मोबाइल नंबर एवं पता परिवर्तन पर 50 रुपए

उल्लेखनीय है यदि आप घर पर सेवा प्राप्त करना चाहते है उसकी राशि 700 रुपए निर्धारित की गई है, किन्तु उसके लिए आपको पूर्व मै अपॉइन्ट्मन्ट लेना आवश्यक है। जिले में अब तक लगभग 92 प्रतिशत नागरिकों के आधार बनाए जा चुके है। जिले में कुल आधार नामांकन केंद्र 87 कार्यरत है, जिसमें अधिकांश सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग  के अधीन कार्यरत है।

Exit mobile version