24 न्यूज अपडेट उदयपुर। जोहार बिरसा राजस्थान संगठन के कार्यकर्ताओं की ओर से आज उदयपुर के गोवर्धन विलास गार्डन में महान स्वतंत्रता सैनानी एवं आदिवासी जननायक भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं जोहार बिरसा राजस्थान संगठन के साथियों के द्वारा बिरसा मुंडा के गौरवशाली इतिहास से रूबरू करवाया गया और उनके महान व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर उनके द्वारा बताएं रास्ते का अनुसरण करने की शपथ ली गई। आदिवासी संस्कृति , परम्परा, रीति- रिवाज, के साथ आदिवासी एकता और शिक्षा पर विशेष बल दिया गया। संगठन से उदयपुर ऑनर परमेश्वर डामोर, मंगल खराड़ी, विष्णु पारगी, प्रकाश हरमोर, केसु खराड़ी, पुष्कर भगोरा,निर्भय, रमेश पारगी, रणजीत हरमोर आदी उपस्थिति रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.