Site icon 24 News Update

आदमखोर हो गया लेपर्ड, 3 लोगों की मौत के बाद 5 पिंजरे लगाए, उदयपुर व जोधपुर से भेजी टीमें, टीमें कर रही जंगल-जंगत तलाश

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. राजसमंद। राजसमंद में आदमखोर लेपर्ड को पकड़ने के लिए वन विभाग की ओर से आज 2 ग्राम पंचायतों में 5 पिंजरे लगाए हैं। वन विभाग की 3 टीमों को क्षेत्र में तैनात किया है, जो जंगल जंगल तेंदूए की तलाश कर रही है। उनको ट्रैंकुलाइज गन भी दी गई है। उपवन संरक्षक सुदर्शन शर्मा ने मीडिया को बताया कि सोमवार को बकरिया चराते समय लेपर्ड ने महिला पर हमला कर दिया। हमले के बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गईथी। इसके बाद पूरे इलाके में हाहाकार मच गया था। लोगों में जबर्दस्त गुस्साहै। ड्रोन से लेपर्ड को सर्च किया गया। मगर लेपर्ड का अब तक कोई अता पता नहीं है। वन विभाग की ओर से ग्रामीणों की मांग पर बोरज पंचायत में 3 पिंजरे व घटना स्थल के पास 2 पिंजरे लगाए। इसके अलावा उदयपुर व जोधपुर से ट्रैंकुलाइज करने के लिए 3 टीमें लगाई गई है। अण्डेला रूपण माता जी की पहाड़ियों पर मोरवड़ के काना का तालाब भील बस्ती निवासी रूकमा बाई (45) उर्फ रकुबाई भील के उपर बकरिया चराते हुए तेंदूए ने हमला किया था जिसमें महिला की मौत हो गई। इसके बाद आसपास के क्षेत्र में खौफ पसर गया व लोग अब अकेलेघरों से बाहर निकलने में भी डरने लगे। खास तौर पर उनको बच्चों की चिंता सता रही है। गत 30 जून को भी रात को पुठोल निवासी रणसिंह मुंदावत (42) को उमठी मार्ग पर लेपर्ड ने अपना शिकार बना लिया था। इसके बाद भी वन विभाग द्वारा 4 पिंजरे लगाए गए थे, लेकिन लेपर्ड वहां भी पकड़ में नहीं आया।

Exit mobile version