“देश की आजादी महापुरुषों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का परिणाम”– आंजना, 78 वें आजादी के महापर्व पर पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना ने कांग्रेस कार्यालय पर किया ध्वजारोहण
कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निंबाहेड़ा. 15 अगस्त 2024 निंबाहेड़ा में यहां पेच एरिया स्थित कांग्रेस कार्यालय में 78 वां आजादी का महापर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार प्रातः 8:30 बजे पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेसजनों एवं गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में महापुरुषों,स्वतंत्रता सेनानियों एवं भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं स्मरण कर ध्वजारोहण किया।
ध्वजारोहण के पश्चात महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत को याद करते हुए आंजना ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का ही परिणाम था की हमारा देश आजाद हुआ। शहीद हुए देश के वीर सपूतों ने देश की आजादी की खातिर हंसते हंसते अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। कई माताओं के सुपुत्र, कई बहनों के भाई एवं कई पत्नियों के सुहागों को खोने के बाद हमें यह आज़ादी प्राप्त हुई है। शहीदों के इस बलिदान को पूरे देश को हमेशा याद रखना चाहिए और आजादी के महत्त्व को समझना चाहिए। करीब 200 वर्षों तक अंग्रेजों के शासनकाल के दौरान उनकी गुलामी, जुल्मों और अत्याचारों से समस्त देशवासी त्रस्त थे। प्रत्येक भारतवासी देश को आजाद देखना चाहता था। देश के वीर सपूतों ने अंग्रजों के विशाल शक्तिशाली शासन से लोहा लिया और अपने साहस के दम पर लगातार कई वर्षों तक लड़ाई लड़कर भारत को अंग्रेजी अत्याचारी शासन से मुक्ति दिलाई परंतु इस आजादी के पीछे हज़ारों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान गंवा दी। पूरा देश ऐसे शहीदों के बलिदान के आगे नतमस्तक है। आंजना ने कहा कि निसंदेह आजादी का यह राष्ट्रीय महापर्व आपसी भाईचारा और राष्ट्रीय एकता व सौहार्द का प्रतीक है। यह महापर्व पूरे देश को एक सूत्र में बांधे रखता है। ध्वजारोहण के साथ ही पूर्व मंत्री आंजना एवं उपस्थित कांग्रेसजनों ने राष्ट्र गान गाया एवं भारत माता की जय, जश्ने आजादी जिंदाबाद के गगन भेदी नारे लगाए। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात मिठाई वितरित की गई।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा,जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष पूरण आंजना, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संपत लाल धाकड़, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल झंवर, महासचिव एवं क्रय–विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष गोपाल लाल आंजना, महासचिव मनोहर सिंह मीणा, पालिका उपाध्यक्ष परवेज़ अहमद, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं पालिका पार्षद रविप्रकाश सोनी,जिला फुटबाल संघ के कोषाध्यक्ष एवं पालिका पार्षद मनोज पारख, ,पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष गोपाल नरेड़ी, नगर महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्षा सुनीता पारख, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव रामगोपाल वैष्णव एवं क्रेता व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष बाबू लाल आंजना,पूर्व पालिका उपाध्यक्ष अच्छू खान, पालिका पार्षद खेमराज मेघवाल शमशु कमर रोमी पोरवाल फिरदौस बी, राजेश सांड, नितेश लोट, ओम प्रकाश शर्मा,कालू कुमावत, राजू भील, पार्षद प्रतिनिधि नितिन नागोरी, अहमद नूर, तनवीर मेव,वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश गोयल,जिला क्रीड़ा परिषद के पूर्व सदस्य मुकेश पारख, एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश महासचिव रामकिशन चौधरी,हाजी कल्लू मंसूरी, रामचंद्र मीणा, सुरेश कृपलानी, यू एस शर्मा, हिम्मत सिंह कुमावत, ज्ञान चंद्र पालेचा,फरीद खान, पूर्व पार्षद शोभाराम जाट, माणक लाल साहू, अहमद हुसैन, बिहारी लाल सोलंकी, उदय राम पहाड़िया, शांतिलाल लाडना, नीलू शर्मा, हाजी मोहम्मद ईशहार खान, पूर्व पंचायत समिति सदस्य किशन मेष,पूर्व सरपंच कैलाश चंद्र साहू, निखिल आंजना,नितेश आंजना, अजीत जैन तथा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रोमिल चौधरी,सहित क्षैत्र के समस्त कांग्रेसजन,समस्त अग्रिम संगठनो के पदाधिकारी गण,समस्त जनप्रतिनिधि गण,नगर के गणमान्यजन एवं मीडियाकर्मी उपस्थित थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.