24 News Update उदयपुर, 21 जून। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की उदयपुर शाखा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित 5 दिवसीय योग सप्ताह विविध गतिविधियों और भव्य आयोजनों के साथ संपन्न हुआ। आयोजन का उद्देश्य चार्टर्ड अकाउंटेंट्स व विद्यार्थियों में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाना और मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करना रहा।
शाखा अध्यक्ष सीए राहुल माहेश्वरी ने बताया कि सप्ताह भर चली इस श्रृंखला में निबंध लेखन प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन, वीडियो रील मेकिंग, योगा आधारित क्विज़ प्रतियोगिता तथा 21 जून को प्रातः योग शिविर का आयोजन किया गया। इन सभी गतिविधियों में सदस्यों और छात्रों ने बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
21 जून को आयोजित योग शिविर में सीए प्रियांश गुप्ता और सीए सुप्रिया मेवाड़ा ने योग प्रशिक्षक के रूप में सहभागियों को विभिन्न योगासन व प्राणायाम सिखाए। योगाभ्यास सत्र का सभी ने आनंद उठाया और इसे अत्यंत लाभकारी बताया।
पूरे आयोजन का निर्देशन सीए अरुणा गेल्ड ने किया, जिनके नेतृत्व में आयोजन सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। आयोजन को सफल बनाने में सीए स्वाति जैन, सीए प्रीति नाहर, सीए सविता गुप्ता और सीए तुषार सुराणा ने समन्वयक के रूप में सराहनीय भूमिका निभाई।
इस अवसर पर शाखा के उपाध्यक्ष सीए चिराग धर्मावत, सीए कपिल जोशी सहित कई वरिष्ठ सदस्य भी उपस्थित रहे। समापन अवसर पर शाखा सचिव सीए धर्मेन्द्र कोठारी ने सभी प्रतिभागियों, आयोजकों व अतिथियों का आभार प्रकट किया।
पूरे योग सप्ताह के दौरान वातावरण योगमय बना रहा और कार्यक्रमों ने न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ाया, बल्कि आईसीएआई उदयपुर शाखा की सांस्कृतिक एवं सामाजिक सक्रियता को भी मजबूती प्रदान की।
आईसीएआई उदयपुर शाखा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह पर 5 दिवसीय भव्य आयोजन सम्पन्न

Advertisements
