24 न्यूज अपडेट उदयपुर। उदयपुर में श्रीमाली समाज का क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ। इस टूर्नामेंट में खिलाडियों का चयन आईपीएल की तर्ज पर बोली लगाकर किया गया है। टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं जिसमें कई राज्यों में रह रहे श्रीमाली समाज के खिलाडी शामिल होने उदयपुर पहुंचे हैं। श्री भंवरलाल श्रीमाली क्रिकेट कप का आयोजन पिछले 10 वर्षो से उदयपुर में होता आया हैं जिसके प्रति समाज के युवाओं में खासा उत्साह जागृत हो चुका हैं। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच टीम मोरवीनन्दन और दवे एक्सपोर्ट्स के बीच खेला गया। उद्घाटन मैच का टॉस बीजेपी जिलाध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली, समाज के अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली और अन्य अतिथियों द्वारा किया गया। यह टूर्नामेंट 20 अक्टूबर तक चलेगा जिसमें फिल्ड क्लब क्रिकेट ग्राउंड पर टूर्नामेंट के सभी मैच आयोजित होंगे। टूर्नामनेट में भाग मैने वाले खिलाड़ियों का चयन आईपीएल की तर्ज पर किया गया है। इसमें खिलाडी पहले अपना नोमिनेशन आयोजकों को देते हैं और फिर टीम का चयन विभिन्न टीम के ओनर बोली लगाकर करते हैं। यह बोली रूपयों में नहीं होती हैं बल्कि पोईन्ट की बोली लगाकर टीम के मालिक अपने टीम के खिलाडियों को खरीदते हैं। यह प्रक्रिया पुरी तरह से आईपीएल की तर्ज पर पुरी की गई है।
आईपीएल की तर्ज पर लगी श्रीमाली समाज के क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की बोली

Advertisements
