अवैध हथियारों के विरूद्ध कार्यवाही,
थाना बडगांवः- जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर, श्री योगेश गोयल के निर्देशन में अवैध हथियारों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री उमेश औझा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व श्री कैलाशचन्द्र वृताधिकारी, वृत नगर पश्चिम के सुपरविजन में श्री रणजीत सिंह राठौड स.उ.नि. आईसी थाना बडगांव मय टीम द्वारा आसूचना के सहयोग से अवैध हथियारों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
आज दिनांक 20.11.2024 को वामेश्वर महादेव मन्दिर, पालडी के पास से अभियुक्त करण नकवाल उर्फ गुनगुन पिता विकम नकवाल निवासी विजयसिंह पथिक नगर, कच्ची बस्ती, सेक्टर 09, सवीना, उदयपुर को अवैध हथियार एक देशी पिस्टल मय मैग्जीन सहित बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया तथा एक विधि से संर्घषरत बालक के कब्जे से अवैध धारदार नंगा चाकू जब्त किया जाकर विधि से संघर्षरत बालक को डिटेन कर घटना में प्रयुक्त स्कुटी जब्त किया गया। मामले में प्रकरण अन्तर्गत धारा 3/25, 4/25 एवं 5/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
अवैध देशी पिस्टल सहित एक आरोपी गिरफ्तार व धारदार चाकू के साथ एक नाबालिग डिटेन

Advertisements
