24 न्यूज अपडेट चित्तौड़गढ़। बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल यहां पर नमो जोधाणा स्वीट्स के इनॉग्रेशन के इवेंट में पहुंची। उन्होंने फैंस को हैप्पी न्यू ईयर कहा व बोलीकि पहली बार चित्तौड़ आई हूं, इसलिए काफी अच्छा लग रहा है। भीड़ होने के कारण वे कहीं घूमने नहीं जा सकीं। इस अवसर पर बडी संख्या में उनके फैंस भी पहुंचे। सड़क तक भारी भीड़ जमा हो गई। रोड भी जाम हो गया। अमीषा पटेल दोपहर में शहर के एक निजी इवेंट में पहुंची थीं। इवेंट में वे कुछ समय ही रुकीं। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने अपने फैंस को नए साल की बधाई दी। अमीषा पटेल के आने के बाद उनके साथ सेल्फी और फोटो खिंचवाने की होड़ मच गई। एक्ट्रेस यहां लगभग 45 मिनट रुकीं। इस दौरान उन्होंने कहा, मैं उदयपुर, जयपुर, जोधपुर और बीकानेर तो कई बार आई हूं, लेकिन चित्तौड़गढ़ पहली बार आई हूं। यहां आकर उन्हें काफी खुशी हुई। भीड़ ज्यादा होने के कारण चित्तौड़गढ़ घूम नहीं पाई। मुझे राजस्थान हमेशा से ही पसंद है। अमीषा से पूछा गया कि क्या वे गदर-3 में भी नजर आएंगी। उन्होंने कहा, बिल्कुल, तारा और सकीना के बिना गदर पूरी नहीं हो सकती।
अमीशा पटेल पहुंची चित्तौड़गढ़, स्वीट्स शॉप का इनोग्रेशन

Advertisements
